चूनावढ कोठी की नई कॉलोनी में 10 एलएल माइनर के निकट बाबा रामदेव मंदिर के पास मृत पशुओं को डालने से आसपास के घरों के लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है मृत पशुओं को आवारा कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं मृत पशु सड़ांध मारते हुए बदबू से लोगों का जीना मोहाल हो रहा है कॉलोनी वासी अनरेश कुमार उर्फ (अनू ) राजू मंजू देवी किशन राम शेरा राम का कहना है कि इस नई कॉलोनी में पिछले कुछ सालों से 20-25 घर नाथ व मुसलमानों के घर आकर बसे हैं इन प्रत्येक घर में 200–250 पशु गायों के रेवड़ हैं इन्होंने अपनी क्षमता से अधिक पशु पाल रखे हैं इनके पास कृषि आबादी में बिल्कुल छोटे छोटे प्लाट हैं इनके पशु आम गलियों में मंडराते रहते हैं और लोगों के घरों के आगे गलियों में बैठे रहते हैं इन्हें मना करने पर झगड़ा करने को उतारू हो जाते हैं गलियों में घरो के आगे दिन-रात पशु मंडराते रहते हैं घरों के आगे गोबर के डीएम लगाते हैं मामूली बरसात होने पर लबालब कीचड़ फैलने से लोगों को बहुत परेशानी होती है जिससे घरों के लोगों का घर से निकलना दुभर हो जाता है जब कभी इनके पशु मर जाते हैं तो यह लोग रात्रि के वक्त हड्डा रोड़ी मे न डालकर घरों के पास में ही डाल देते हैं इस समस्या के प्रति परेशान लोगों ने प्रशासन से कई बार इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है लेकिन इनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है इन लोगों ने ग्राम पंचायत के सरपंच को भी समस्या के प्रति अवगत करवाया गया लेकिन उन्होंने भी कोई एक्शन नहीं लिया उन्हें कोई राहत नहीं दिलवाई गई इस संबंध में कॉलोनी वासी नरेश कुमार ने राजस्थान संपर्क पोर्टल 181 पर शिकायत भी दर्ज करवाई है इस समस्या के संबंध में ग्रामीणों का शिष्टमंडल मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है अगर इनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो इन लोगों को धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
