लियो क्लब की चार्टर अध्यक्ष बनी आराध्या मोदी

0 minutes, 0 seconds Read

 लियो क्लब उड़ान 321 एफ में आराध्या मोदी को चार्टर अध्यक्ष बनाया गया है। उनकी नियुक्ति लॉयन्स क्लब उड़ान के उच्च पदाधिकारियों ने की है। आराध्या मोदी के पिता एमजेएफह रामचन्द्र मोदी हैं, जो कि लॉयन्स क्लब उड़ान के जोन चेयरमैन हैं। उनकी नियुक्ति से लॉयन्स क्लब एवं लियो क्लब पदाधिकारियों में खुशी की लहर है। लॉयन्स क्लब उड़ान के जोन चेयरमैन रामचन्द्र मोदी ने बताया कि लॉयन्स क्लब की विशेष योजना के तहत युवा वर्ग को प्रोत्साहन देने तथा समाजसेवा से जोडऩे के लिए इस क्लब का गठन किया गया है। इसमें अठारह से तीस वर्ष की उम्र के ही सदस्य बन सकते हैं। इस क्लब का उद्देश्य समाजसेवा के साथ- साथ युवा वर्ग में शिक्षा व करियर को बढ़ावा देना है। आराध्या मोदी ने बताया कि क्लब की ओर युवक- युवतियां करियर संबंधी अपने अनुभव व नई जानकारी शेयर कर सकेंगे, जिससे पूरे समाज के युवाओं को फायदा मिलेगा। इसके अलावा समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों से भी दूर रहने के साथ- साथ नशे से दूर रहने संबंधी अभियान भी इस क्लब के माध्यम से चलाए जाएंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *