चुनावी माहौल में कल सोमवार रात को अग्रसेन नगर चौक में कांग्रेस के प्रत्याशी अंकुर मगलानी और एक निर्दलीय प्रत्याशी की सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर आमने-सामने चुनावी सभाएं हुईं। इस मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी अंकुर मगलानी बाजी मार ले गए। उनकी सभा में जहां इसी इलाके के लोग बड़ी संख्या में आए, वहीं विरोधी निर्दलीय उम्मीदवार की सभा में तब तक कुर्सियां खाली रहीं, जब तक प्रत्याशी खुद नहीं आया। निर्दलीय प्रत्याशी के साथ आए लोगों से ही उनकी कुर्सियां भरीं जबकि अंकुर मगलानी अपनी सभा में पहुंचे तो सभी कुर्सियाँ स्थानीय लोगों से भरी हुईं थीं। मगलानी की सभा में संभ्रांत और प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। यह सभा भी काफी देर तक चली जबकि विरोधी उम्मीदवार चंद मिनट में ही सभा खत्म कर चले गए। लोगों ने अंकुर मगलानी के विचारों को पूरी गंभीरता से सुना। श्री मगलानी ने कहा कि उनमें समाज-सेवा और इलाके के विकास का जज्बा है।इस जज्बे की खातिर ही वे राजनीति में आए हैं ताकि समाज-सेवा के साथ-साथ इलाके के विकास में भी योगदान कर सकें। इसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। लोगों की भावनाओं के अनुरूप ही उनके वार्ड में विकास कार्य करवाए जाएंगे।किसी को कोई शिकायत का मौका नहीं आने दिया जाएगा। साहित्यकार डॉ संदेश त्यागी ने ओजस्वी विचार व्यक्त करते हुए कुछ दिन पहले इसी अग्रसेन नगर चौक के पास हुई एक घटना का वृतांत सुनाया और कहा कि शहर के हालात बहुत भयानक होते जा रहे हैं। इसे रोकने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने सभी से मिल-जुलकर शहर को इन हालात से निकलने का आह्वान किया। प्रेम खंडेलवाल और दीपक सकलानी की अथक मेहनत से आयोजित इस सभा में पूर्व सरपंच सुरेंद्र पारीक, जिला संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावटी, वर्किंग कांग्रेस महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष वीना इंदौरा, एडवोकेट बलराज सिंह पब्बी, प्रेम खंडेलवाल और कांग्रेस जिला महासचिव रवि चुघ सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।सभा में जगदीश नागपाल,विकास गर्ग, पवन फुटेला, विनोद कुक्कड़,संदीप चाहर, सुरेश बंसल, रमेश शर्मा,राजकुमार चुघ, जय कुमार जसूजा, श्यामसुंदर मिड्ढा, राजकुमार मगलानी,अमित वधवा, नवीन वधवा, राजेंद्र कुमार, आनंद धवन, सुभाष वधवा,जगदीश मीणा, रामधन मगलानी, प्यारेलाल मित्तल,महेश शर्मा, अशोक वधवा, पवन शर्मा, संदीप वर्मा, अमित काली डोडा और एडवोकेट सतीश नागपाल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बाद में अंकुर मगलानी ने अग्रसेन नगर चौक के दुकानदारों और आसपास के आवासीय क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया।
