पुरानी आबादी उदाराम चौक स्थित सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी मन्दिर में भव्य राम नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी महाराज के परम भक्त भरत गर्ग द्वारा चचेरे भाई शुभम जैन (चंडीगढ़) की शादी के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य राम नाम संकीर्तन मेें अखण्ड राम नाम की रसधारा बही। महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने ‘जय-जय-जय हनुमान गोसांई, कृपा करहुं गुरुदेव की नाई…’, ‘मैं वारे जाऊं बालाजी…’, ‘मंगल भवन, अमंगल हारी…’, ‘रामजी चले ना हनुमान के बिना, हनुमान जी चले ना श्रीराम के बिना…’ आदि भजनों तथा राम धुन पर झूमकर भरपूर आनंद प्राप्त किया। भरत गर्ग ने बताया कि शादी के उपलक्ष्य में राम-नाम संकीर्तन कार्यक्रम आयोजन की सभी ने भरपूर सराहना करते हुए नवयुगल को शुभाशीष दी। मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे महिलाओं-पुरुषों, बच्चों, बुजुर्गों व युवा श्रद्धालुओं ने संकीर्तन का लाभ लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद का वितरण किया गया।
