श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अब कांग्रेस प्रत्याशी अंकुर मगलानी की लहर एक तीव्र आंधी में तब्दील हो गई है। इस विधानसभा क्षेत्र में 21 ग्राम पंचायत हैं। अंकुर मगलानी ने सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों इसके अधीन गांवों, ढाणियों और चकों में एक बार सघन जनसंपर्क करने के बाद अब दूसरी बार तूफानी द्वारा कर रहे हैं। उनके साथ पूर्व सरपंच सुरेंद्र पारीक और भरतवीर के नेतृत्व में ग्रामीणों की दो बड़ी टीम निरंतर जनसंपर्क अभियान में जुटी हैं। आज नेतेवाला गांव में अंकुर मगलानी का जोरदार स्वागत हुआ, वहीं हिरणावाली,बख्तांवाली तथा ठाकरांवाली में भी लोगों ने उनके प्रति खुलकर समर्थन जताया। कांग्रेस द्वारा आज जारी किए गए चुनाव घोषणा पत्र में महिलाओं सहित सभी वर्ग के लोगों के लिए एक से बढ़कर एक नई योजनाएं लाने और नए संकल्प किए जाने के प्रति गांव में माहौल को और भी कांग्रेस के पक्ष में कर दिया है। चक 8-एचएच में पंकज साहू, संजय भादू, राकेश भादू और देवीलाल भादू की अगवाई में काफी संख्या में ग्रामीणों ने श्री मिगलानी का स्वागत किया। केसराराम, हिमांशु सिसोदिया, कार्तिक छाबड़ा, निखिल बजाज, पार्षद प्रेम नायक और कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष नरेश सेतिया उनके साथ रहे। गांव लट्ठांवाली में रामकुमार, कृष्ण वधवा, रामचंद्र ग्रोवर, शिवकुमार, कृष्णलाल सुथार, बलराम घोड़ेला,साहबराम पैंसिया, लालचंद मोहनलाल,उदयराम बिश्नोई और चक 12-एचएच में जालौरसिंह, गुरुशरणसिंह, कुलदीपसिंह,सुखपालसिंह, राजासिंह और सोहनसिंह ने स्वागत करते अंकुर मगलानी को भारी मतों से विजय दिलाने का भरोसा दिया। इस माहौल को देखते हुए दावा किया जाने लगा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अंकुर मगलानी वोट प्राप्त करने में अन्य उम्मीदवारों की तुलना में कहीं आगे रहेंगे।

