राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में चुनाव लड़ रही पार्टी राष्ट्रवादी जन विकास पार्टी (आरजेपी ) ने ने गंगानगर विधानसभा सीट पर अपना समर्थन आजाद प्रत्याशी करुणा अशोक चांडक को देने की घोषणा कर दी है l पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विद्यासागर अग्रवाल ने लिखित में समर्थन पत्र सौंपते हुए कहां है कि करुणा अशोक चांडक इस चुनाव में भारी मतों से विजय प्राप्त करेगी l अग्रवाल ने यह भी कहा है कि श्रीगंगानगर के विकास समय उनकी पार्टी करुणा अशोक चांडक का सहयोग करेगी l समर्थन प्रदान करने के लिए चांडक परिवार की ओर से राष्ट्रवादी जन विकास पार्टी इसके अध्यक्ष विद्यासागर अग्रवाल तथा अन्य समस्त पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया गया विद्यासागर अग्रवाल अपने पदाधिकारी की टीम के साथ करुणा अशोक चांडक के समर्थन में जुट गए हैं