महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में श्रीआत्मवल्लभ जैन कन्या महाविद्यालय ने अपना परचम फहराया है। जैतसर स्थित महा सरस्वती स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में श्रीआत्मवल्लभ जैन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाईनल मैच में सरस्वती कन्या महाविद्यालय, बींझबायला की टीम को हराकर 10वीं बार खिताब जीतकर श्रीगंगानगर जिले का मान बढ़ाया। इससे पहले सेमीफाईनल मैच में श्रीआत्मवल्लभ जैन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने दीक्षित कॉलेज को पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया था। महाविद्यालय निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा ने बताया कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भी महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा निरन्तर शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। उत्कृष्ट प्रदर्शन का यह सिलसिला छात्राओं ने इसी प्रकार बरकरार रखते हुए खेल प्रभारी व्याख्याता भवानी सिंह के कुशल निर्देशन में 10वीं बार महिला क्रिकेट प्रतियोगिता जीतकर अपने शानदार खेल का डंका बजाया। समापन समारोह में विजेता छात्रा खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्रा खिलाडिय़ों की इस बेहतरीन उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अमरचंद बोरड़, सचिव नरेश जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, महाविद्यालय निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा, प्राचार्य डॉ. पंकज लता सहित प्रबंध समिति पदाधिकारियों व सदस्यों ने महिला क्रिकेट टीम की कप्तान पिंकी नागर, उप कप्तान कविता, छात्रा खिलाड़़ी कंचन, वंदना, रोशनी, सोनू, प्रियंका, रजनी, चन्द्रकला, कनिष्का, एकता, फैजा, मीनाक्षी, पूनम, कृष्णा, पूजा व कोच भवानी सिंह को शुभकामनाएं देते हुए, भविष्य में भी इसी प्रकार कड़ी मेहनत एवं अनुशासन के साथ श्रीगंगानगर का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए प्रेरित किया है।
