महिलाओं की उमड़ती भीड़ को देख हर वर्ग समर्थन करने को आगे आ रहा

0 minutes, 2 seconds Read

 विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ चला है चुनाव की इस फिजा में आजाद प्रत्याशी करुणा अशोक चांडक की सभाओं में जो स समर्थन और प्यार का जो रंग खुला हुआ दिख रहा है उसने यह स्पष्ट कर दिया है कि करुणा चांडक चुनाव मैदान में उतरी सभी पार्टियों की जमानत जप्त करवाते हुए राजस्थान की सबसे बड़ी जीत के साथ विधानसभा में पहुंचेगी इलाके में लगभग आधी संख्या महिला मतदाताओं की है और महिला मतदाताओं में करुणा अशोक चांडक का ऐसा जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है कि अपने घर के कामकाज छोड़कर महिलाएं उन्हें आशीर्वाद देने के लिए उनकी सभाओं में पहुंच रही हैं भाजपा भाजपा के सर्वाधिक प्रभाव वाले अग्रसेन नगर चौक पर हुई सभा में जिस तरह से जनसमूह उन्हें सुनने और समर्थन देने के लिए पहुंचा उसने सभी दलों को जोशीले नारों के साथ यह संदेश पहुंचा दिया कि इस चुनाव में परियों की जमानत बचना मुश्किल हो गई है l पुरानी आबादी के विभिन्न वार्डों में हुई जनसभाओं में करुणा अशोक चांडक उनकी पुत्री खुशबू चांडक और पुत्र राघव चांडक का नागरिकों ने ढोल नगाड़ों और मालाओं के साथ जबरदस्त स्वागत करते हुए यह संदेश पूरे इलाके में पहुंचा दिया कि अकेली पुरानी आबादी उन्हें इतने वोटो की लीड दे रही है जिसकी कल्पना उनके विरोधियों ने नहीं की होगी विनोबा बस्ती ब्लॉक एरिया और मुख्य बाजार के क्षेत्र में चांडक परिवार के जनसंपर्क और सभाओं के दौरान जिस तरह से लोगों ने खुलकर भरी जोश के साथ नारे लगाते हुए समर्थन दिया है उसने साबित कर दिया है कि शहर के इस हृदय स्थल के मतदाताओं के दिल पर भी करुणा अशोक चांडक और उनके निशान किसान की छाप है गौशाला रोड के पूर्व के इलाके में भी जिस तरह से उनकी सभाओं में आम और खास लोगों की उपस्थिति रही उसने बता दिया है कि इस क्षेत्र में भी रिकॉर्ड वोटो से लीड करने जा रही हैं जवाहर नगर और उसके आसपास के क्षेत्र में भी प्रबुद्ध वर्ग के मतदाताओं तथा इन परिवारों की महिलाओं ने करुणा अशोक चांडक के समर्थन में हुई सभा में पहुंचकर जो प्यार और आशीर्वाद परिवार के सदस्यों को दिया है उसने यह प्रमाणित कर दिया है कि चांडक परिवार ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है शहर के दलित वर्ग के सभी क्षेत्रों में केवल एक ही आवाज सुनाई दे रही है करना चाणक जिंदाबाद l ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने जिस तरह से एक तरफा माहौल कर दिया है उसे राजनीतिक विश्लेषक यह मानकर चल रहे हैं कि अकेले ग्रामीण इलाके से ही करुणा अशोक चांडक 25000 से ज्यादा वोटो की लीड के साथ आगे बढ़ेगी l
अशोक चांडक का जगह-जगह हो रहा स्वागत
वरिष्ठ नेता और समाजसेवी अशोक चांडक का इलाके के गांव में जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा आमंत्रित कर शानदार स्वागत करते हुए उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं गांव गणेशगढ में नहर अध्यक्ष काला सिंह सरपंच महोदय राजेंद्र वर्मा सीताराम आहूजा केशव आहूजा ने अन्य ग्रामीणों के साथ समर्थन देने की घोषणा की गांव 20 एल एन पी के ग्रामीणों ने गांव के मुख्य चौक में सभा आयोजित कर खुला जन समर्थन दिया इस कार्यक्रम की यह विशेषता रही की इसमें गांव के प्रत्येक परिवार से एक-एक मेंबर ने पहुंच कर माल्यार्पण करते हुए करुणा अशोक चांडक को समर्थन देने की घोषणा की गांव लाधुवाला मैं भी ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत करते हुए करुणा अशोक चांडक को अपना समर्थन दिया
अनेक प्रमुख व्यक्ति चुनावी सभाओं को कर रहे संबोधित
करुणा अशोक चांद के समर्थन में होने वाली सभाओं को शहर के पार्षदों और पूर्व पार्षदों के अतिरिक्त पंचायत समिति के डायरेक्टर जिला परिषद के डायरेक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में अपना प्रभाव रखने वाले नेता शहरी क्षेत्र में अपना प्रभाव रखने वाले नेता प्रमुख व्यापारी समाजसेवी व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारी सहित अपने-अपने वार्डों में लोगों से सर्वाधिक मेलजोल रखने वाले नेता संबोधित कर रहे हैं समूचे राजस्थान में किसान आंदोलन और मजदूर आंदोलन में अपना अहम स्थान रखने वाले पूर्व विधायक कॉमरेड हेतराम बेनीवाल तथा सीटू और अन्य संगठनों के नेता भी पूरे जोश के साथ जुटे हुए हैं सबका लक्ष्य गंगानगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रही प्रमुख पार्टियों को बुरी तरह से पराजित करना है भारतीय किसान यूनियन टिकट की पूरी टीम क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी मनिंदर सिंह मान* होलसेल भंडार के अध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता सहित बहुत बड़ी संख्या में प्रमुख नागरिक अपने-अपने क्षेत्र में जनसभाओं की शानदार व्यवस्था और उनमें करुणा अशोक चांडक समर्थन में चुनाव निशान किसान पर मतदान की अपील कर रहे हैं अशोक चांडक और करुणा अशोक चांडक तथा चांडक परिवार के अन्य सभी सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि अपने गांव अपनी गली अपने वार्ड मैं पूरी तरह से सतर्कता के साथ जनसंपर्क अभियान चलाते हुए मतदाताओं से मशीन का आठ नंबर बटन दबाकर किसान चुनाव चिन्ह पर वोट डालने  का निवेदन करें उन्होंने अनुरोध किया है कि मतदान संपन्न होने तक यही जोश और जज्बा बनाए रखते हुए करुणा अशोक चांडक को वोट के रूप में अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए राजस्थान की सबसे बड़ी जीत दिलाने में सहयोग करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *