शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी के जीवन से प्रेरणा लेने का प्रण

0 minutes, 0 seconds Read

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित श्री प्रजापति धर्मशाला में अमर बाल शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी प्रजापति की जयंती शनिवार को मनाई गई। इस मौके पर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी प्रजापति के चित्र समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभी ने शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी के जीवन से प्रेरणा लेने का प्रण किया। अम्बेडकर जन जागृति मंच के प्रदेश संयोजक कुलदीप सिंह औलख ने रामचन्द्र विद्यार्थी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रामचन्द्र विद्यार्थी प्रजापति भारत के इतिहास में सबसे छोटी उम्र के बाल शहीद थे। उनका जन्म 1 अप्रैल 1929 को हुआ था। वे 14 अगस्त 1942 को शहीद हुए। इस मौके पर प्रजापति धर्मशाला के अध्यक्ष रामदयाल लिम्बा, संयोजक मनीराम कारगवाल, महावीर इंदौरा, लालचंद, विनोद, हरदीप, गुरसेवक सिंह, विनोद, इन्द्राज वर्मा, मक्खन सिंह आदि मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *