

मेराथन सिखाती है मंजिल निरन्तर चलने वालों को ही मिलती है- विधायक जैन
अहिंसा रन का हुआ आयोजन, युवाओ ने लगाई दौड़
युवतियां में दिखा उत्साह, बोली लगातार हो ऐेसे आयोजन
बाड़मेर। भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याण के दुसरे दिन रविवार का “अहिंसा रन मेराथन” का आयोजन किया गया। मेराथन में 18 से 40 वर्ष तक युवाओ की संख्या 70 फीसदी देखी गई। ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से 371 लोगो ने पंजीयन कराए तो कई प्रतिभागी केवल मैराथन में शामिल होने व कार्यक्रम में भाग लेने के उद्देष्य से मैराथन में हिस्सा लिया। स्थानीय महावीर चौक,कल्याणपुरा से मेराथन को प्रातः 06.30 पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाषचन्द वडेरा, नाकोड़ा ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष अमृतलाल जैन, उद्यमी रतनलाल वडेरा,उद्यमी पियूष डोसी, युवा उद्यमी कैलाश मालू झांक एवं भाजपा पूर्व जिलामहामंत्री कैलाश कोटड़िया ने फ्लेग ऑफ कर रवाना किया।
इस अवसर पर प्रतिभागीयों को सम्बोधित करते हुए राजस्थान गौसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि तन स्वस्थ रहेगा तो मन स्वस्थ रहेगा। केवल आज 03 किलोमीटर ना दौड़कर रोजाना इतनी दौड़ लगाए तब बात बनेगी। उन्होने कहा कि मेराथन हम यही सिखाती है जो चलता है उसें ही मजिंल मिलती है फिर चाहे वो तन की हो मन की हो या फिर धन की हो।
नाकोड़ा ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने कहा कि अब हम खेल के मैदान में नही आए तो आने वाली पीढी हमें कौसेगी। उन्होने कहा कि हम स्वस्थ मोबाइल के गेम से नही मैदान के गेम शारीरिक व्यायाम से रह सकते है। हमारी दिनचर्या में ज्यादा शारीरिक व्यायाम नही होने के कारण इसका प्रत्यक्ष उदाहरण आप देख ही रहे है, हार्ट अटेक के मामलें में बीते कुछ वर्षो में कितना उछाला आया है। उन्होने युवा वर्ग से मैदानी खेंलो से जुडने की अपील की। जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाषचन्द वडेरा ने बताया कि हमारें लिए स्वास्थ्य सबसे पहले होना चाहिए आप 23 घन्टे कार्य करें पर 01 घन्टा आप अपने शरीर पर खर्च करें। उद्यमी रतनलाल वडेरा ने कहा कि जीतो का चेप्टर बाड़मेर में खुले जिससे हम शिक्षा जगत में समाज के लिए कुछ कर सके। उद्यमी पीयुष डोसी ने युवाओं के उत्साह को देखते हुए कहा कि इसी तरह उत्साह बनाए रखें और अपने शरीर के लिए दौड़ को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
18 से 40 के युवाओं ने लिए दैनिक व्यायाम का सकल्प- मेराथन का समापन महावीर सर्किल के पास स्थिति महावीर जिनालय के पास हुआ। अहिंसा रन का संयोजन कर रहे पार्शद महावीर बोहरा एवं जितेन्द्र मालू जनता ने बताया कि समापन में पुरस्कार वितरण के दौरान युवाओं ने दैनिक व्यायाम के सकल्प की बात रखी तो अतिथियों ने उन्हे सकल्प दिलाते हुए कहा कि पहला सुख निरोगी काया इसे स्वस्थ रखने के लिए दैनिक 01 घन्टा अपने लिए देंगे।
इन्होने मारी बाजी- अहिंसा रन का संयोजन कर रहे पार्शद महावीर बोहरा एवं जितेन्द्र मालू जनता ने बताया कि विश्व शांति एवं अंहिसा के भाव के साथ भाग लेने वाले मनोजसिंह, गौरव भन्साली एवं महिला वर्ग में रेणुका डोसी ने बाजी मारी। इसके साथ ही पंजीयन नही होने के बाद भी भाग ले रहे प्रथम आने पर लक्ष्मण कुमावत एवं महिला वर्ग में जसु मालू को जैन श्री संघ का दुप्पटा पहना कर उनका अभिनन्दन किया गया। एवम तीनो विजेताओं प्रथम स्थान पर मनोजसिंह, द्वितीय स्थान पर गौरव भन्साली एवं तृतीय स्थान पर रेणुका डोसी को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
देश भर में दिया विश्व शांति एवं अंहिसा का सन्देष- जीतो द्वारा विश्व शांति एवं अंहिसा के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने लिए देश भर में 65 शहरों में इसका आयोजन किया गया। अतः सुरेश वडेरा ने सबका आभार व्यक्त किया।अहिंसा रन के संयोजक प्रवीण बोथरा कार्यक्रम का संचालन किया।