जयपुर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण बारुपाल ने बताया कि बैठक में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के आयोजन स्थल को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा जोधपुर, बीकानेर व टोंक टीम को सामंजस्य कर आयोजन करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई
इसी के साथ ही चुनाव आचार संहिता के चलते संगठन के जिला स्तरीय सम्मेलन स्थगित कर दिए गए थे जिन्हें आगामी दिनों में एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ज़िले में आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।
सरकार गठन के साथ ही संगठन की और रोस्टर रजिस्टर संधारण छात्रवृत्ति रुकी हुई पदोन्नतियों सहित माँगो को लेकर सक्षम स्तर पर मिलकर समाधान की रणनीति तय की गई
संगठन के लिए राजधानी में रियायती दर पर भूखंड आवंटन को लेकर विचार विमर्श किया गया
इस अवसर पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया
बैठक में प्रदेश सभाध्यक्ष मोडाराम कड़ेला, प्रदेश महामंत्री नेमाराम मेघवाल, किशोर सिंह, चेतराम चावला, हरिराम बड़ीवाल, राजाराम मेघवाल , प्रेम सिसोदिया, बनवारीलाल खत्ती, मनोज सिरोहिवाल, रामहंस खोलिया , देसराज राय , रतिराम मीणा , गिरिराज केला, नरपत राम गर्ग सहित प्रदेश भर से जिला अध्यक्ष जिला मंत्रियों ने भाग लिया
