खाजूवाला 2 अप्रैल (मदन अरोड़ा)। राज उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान बीकानेर,राजस्थान में कार्यरत रीडर (प्राचार्य समकक्ष स्कूल शिक्षा) दिनेश कुमार चावड़ा का 31 वर्ष की राजकीय सेवा के बाद सेवानिवृत होने पर शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के पदाधिकारियों ने संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में माला पहनाकर व संघ की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व आगामी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मानित करने वालों में प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर बिश्नोई, जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी, जिला महामंत्री पवन शर्मा, जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव, शिवरतन बिश्नोई, जिला विधि सचिव एडवोकेट हनुमान शर्मा, जिला सहलाकार एसएस शर्मा मौजूद रहें।
