पदमपुर एलएनपी नहर के चैयरमेन हनुमान पूनिया ने केच्चीया से बींझबायला सड़क मार्ग पर स्थित एलएनपी नहर के पुल का शिलान्यास , पूर्व सरपंच रामस्वरूप रोझ, पूर्व सरपंच राकेश खिचड़, 69 एलएनपी सरपंच प्रतिनिधी देवीलाल कडेला, पूर्व सरपंच सतपाल तरड़, मंगलनीत सिंह समरा, अमरजीत सिंह, राजेन्द्र कड़वासरा, संसार सिंह, बुधराम सुचार सोहनलाल झरवाल, गौतम मांझू, ओमप्रकाश सिहाग, नारायण ज्यागी, बलराय नैण, मुखराम ऐकणा सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति से भूमि पूजन के साथ किया । पुनिया ने कहा कि पुल के निर्माण होने से 3 दर्जन से अधिक गांव को इसका फायदा मिलेगा , L.N.P. नहर के पक्का होने के बाद इस पुल का निर्माण नहीं हुआ था, जिसके कारण नहर का पानी पुल के छत को छूकर निकलता था जिससे हर समय पुल में कचरा व मृत जानवर फँसे रहते थे, सड़क पर चलने वाले मृत पशुओं की बदबू – से परेशान रहते थे। व नहर के आगे के लगभग 40 चकों में सिंचाई पानी में बीस वर्ष पुरानी इस अवरोध लगा रहता था। उपस्थित लोगों को चैयरमेन पूनिया ने बताया कि इस समस्या को जब उनके ध्यान में लाया गया तो इस कार्य को प्रथम वरियता में रखकर पूरा करने का प्रण लिया था, आज आप सब के सहयोग, क्षेत्र के लोगों की भावना व बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से कार्य की शुरूआत हुई है। प्रमुख व्यक्तियों द्वारा इस हनुमान पूनिया को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर किया अभिनन्दन , पूनिया ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे विश्वास के रूप में दी है उसपर हमेशा खरा उतर गंभीर से गंभीर जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया गया है और आगे भी क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने में पीछे नहीं रहेंगे I
