श्रीगंगानगर। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से आगामी 6 अप्रैल, गुरूवार को हनुमान जयंती के अवसर पर स्थानीय एल ब्लॉक श्री हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मोहन लाल ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा में 30 से भी अधिक आकर्षक झांकियां देखने को मिलेगी जिसमें महिलाओं के लिए लाल, पीले, गुलाबी अथवा केसरिया परिधान तथा पुरूषों के लिए सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा व केसरिया पगड़ी का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है।
ये रहेगा शोभायात्रा का रूट
विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष उमाशंकर मित्तल ने बताया कि शोभायात्रा सुखाड़िया सर्किल, गोपी राम गोयल की बगीची से प्रारंभ होकर भारत माता चौक, चांडक निवास, राधेश्याम कोठी रोड के सामने से स्वामी दयानंद मार्ग होते हुए आनंद वस्त्र भंडार से मुड़कर गांधी चौक, अंबेडकर चौक व अमृत मिष्ठान भंडार से मटका चौक, संतोषी माता मंदिर रोड, खत्री धर्मशाला से मुड़कर नेहरू पार्क में विसर्जित होगी।