राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का समापन महादेव गार्डन जोधपुर में समारोह पूर्वक संपन हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि भोपालगढ़ विधायक गीता बरवड़ थी जबकि अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने की
वहीं प्रदेश सभाध्यक्ष मोडाराम कड़ेला , प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण बारूपाल , प्रदेश महामंत्री नेमाराम मेघवाल, ज़िला अध्यक्ष प्रेम सिसोदिया, प्रदेश संरक्षक रविंद्र जाटव, प्रशासनिक अधिकारी रमेश पवार, नरसिंह काला , विजयराज मालवीय, प्रदेश संरक्षक रवींद्र जाटव मंचासीन रहे
दूसरे दिन समापन अवसर पर हुए खुले अधिवेशन के दौरान वक्ताओं ने शिक्षार्थी की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु विद्यालयों में मानवीय तथा भौतिक संसाधनों के विस्तार की माँग की ।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में एक ओर जहाँ भौतिक सुविधाओं को बढ़ाने की ज़रूरत है वहीं दूसरी ओर मानवीय संसाधनों के रूप में शिक्षकों के समस्त पद भरे जाने चाहिए।
विगत चार सालों से रुकी हुई पदोन्नति ही जाने, पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने तथा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने, प्रधानाध्यापक प्रारंभिक शिक्षा तथा हैड टीचर के पद कला, वाणिज्य व कृषि स्नातक शिक्षकों को पदोन्नति दी जाने की पुरज़ोर माँग की गई
शिक्षक समस्याओं पर विचार मंथन उपरांत मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम का 11 सूत्री माँगपत्र विधायक को सोंपा|
विधायक ने शिक्षक को विद्यार्थी का भविष्य निर्माता बताया तथा शिक्षक समस्याओं को विधानसभा में उठाते हुए समाधान का भरोसा दिलाया।
खुले अधिवेशन में प्रदेश प्रवक्ता राजाराम मेघवाल, प्रदेश संगठन मंत्री राम अवध सिंह यादव, ज़िला मंत्री सोमाराम पंवार, राम चंद्र मेहरड़ा, राजेश सवाँसिया , सहित संगठन सदस्यों ने भाग लिया।
इसी माह सेवानिवृत हो रहे रामअवध सिंह यादव को सम्मानित किया गया ।


 
			 
									 
									
									 
                        