पीलीबंगा।नगरपालिका क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण के लिए 6 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य विनोद गोठवाल ने बताया कि विभिन्न वार्डों के लोग इस संबंध में उनसे मिले थे और उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंता को साथ लेकर क्षतिग्रस्त सड़कों की वस्तुस्थिति जानी।जिसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से पालिका क्षेत्र में 15 सड़कों का चयन कर प्रस्ताव भिजवाये गए। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव से जरिये दूरभाष वित्तीय स्वीकृति जारी करने के लिए आग्रह किया गया।मंत्री जाटव ने इस संबंध तुरंत अधिकारियों को आदेशित कर स्वीकृति जारी करने के आदेश दिए।जिस पर पालिका क्षेत्र की 15 सड़कों के निर्माण के लिए 6 करोड़ रूपये मंज़ूर हुए हैं।बता दें स्वीकृति आदेश के अनुसार ये सड़कें शिव चौक से अग्रसेन-भानुप्रताप हॉस्पिटल वार्ड नंबर 4,महेंद्र के घर से केशव स्कूल तक वार्ड नंबर 29,नानक के घर से महेंद्र कस्वां के घर तक वार्ड नंबर 1-2, खालसा स्कूल से प्रेम की चक्की तक वार्ड नंबर 22, पीरखाने से भगत सिंह चौक- अम्बेडकर छात्रावास-शिव मन्दिर वार्ड नंबर 33,34 व 35, भागीरथ चौक से भगत सिंह चौक वार्ड नंबर 08 व 21, सुभाष थापन के घर से उपखंड अधिकारी के आवास तक वार्ड नंबर 29, सुरेश वाल्मीकि के घर से हरदम सिंह के नोहरे तक वार्ड नंबर 1, वाटर वर्क्स की टंकी से अग्रवाल मील तक वार्ड नंबर 25, नेहरू धर्मशाला से पुरानी नगरपालिका तक वार्ड नंबर 16 व 18, जिनियस स्कूल से वीएम से स्कूल- रिलायंस मार्ट तक वार्ड नंबर 04, नोलखा फ़ैक्ट्री से अंबेडकर छात्रावास वार्ड नंबर 21, गुरूद्वारा से भौमिया जी मंदिर तक- वार्ड नंबर 19 व 20, ठाकुर जी मंदिर से भौमिया जी मंदिर तक- वार्ड नंबर 31, भागीरथ चौक से नोलखा फ़ैक्ट्री वार्ड नं. 08 व 21 तक की सड़कों के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है।
