त्रि-दिवसीय भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के दूसरे दिन हुए विभिन्न कार्यक्रम

0 minutes, 1 second Read

बाड़मेर । 02.04.2023 । जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, अहिंसा के अवतार भगवान श्री महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याणक को लेकर जैन श्रीसंघ, बाड़मेर व महोत्सव समिति की ओर से आयोजित त्रि-दिवसीय महोत्सव दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
महोत्सव समिति के सह-संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन श्रीसंघ, बाड़मेर एवं महोत्सव समिति की ओर से आयोजित त्रि-दिवसीय भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अन्तर्गत दूसरे दिन प्रातः 5.30 बजे जैन मैराथन का आयोजन किया गया जिसको राज्य गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन व जैन श्रीसंघ प्रकाशचंद वडेरा सहित उपस्थित अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये मैराथन शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए महावीर सर्किल जूना केराडू मार्ग पर सम्पन्न हुई। इस मैराथन के माध्यम से परमात्मा महावीर के अहिंसा संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में प्रातः 8 बजे महावीर वाटिका में गिरनार भक्त मंडल के संयोजन में परमात्मा महावीर के अभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें शंखनाद, घंटनाद व वाद्ययंत्रों की गूंज के साथ परमात्मा महावीर की विभिन्न औषधियों से अभिषेक किया गया। प्रथम अभिेषेक, चन्दन पूजा, आरती एवं मंगल दीपक करने का लाभ प्रकाशचंद नेमीचंद वडेरा परिवार ने प्राप्त किया। इसी कड़ी में जैन युवा संगठन के संयोजन में महावीर वाटिका में पौधारोपण किया गया। दोपहर में जैन न्याति नोहरे में सुलोचन सामायिक मंडल के संयोजन में प्रश्नोŸारी प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं सायं 3.00 बजे विशाल वाहन रैली महावीर चौक से शिवाजी ग्रुप के बैनरतले आयोजित की गई जिसमें जैन समाज के युवाओं, महिलाओं व युवतियों ने बढ़-चढ़़कर भाग लिया व जैन एकता का परिचय दिया। रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें भजन गायक किशन गोयल एण्ड पार्टी द्वारा जैन भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
विराट एवं भव्य शोभायात्रा आज, जैन समाज के हजारों लोग होंगें शामिल
श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एवं समिति संयोजक एडवोकेट प्रकाशचन्द वडेरा ने बताया कि त्रिदिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन परमात्मा महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के दिवस यानि 03 अप्रैल को जैन न्याति नोहरे से भव्य एवं विराट शोभायात्रा का आयोजन होगा। जिसमें जैन समाज के हजारों लोग शामिल होंगें। यह शोभायात्रा जैन न्याति नोहरे से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गाें से होते हुए आराधना भवन पहुंचेगी , जहां साधु-साध्वी भगवन्तों का मांगलिक प्रवचन होगा। बड़ी संख्या में जैनत्व को दर्शाने वाली झांकियां आदि शोभायात्रा में शामिल होगी ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *