परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए आमजन नहीं हों परेशान, जल्द दिलाएं राहत
-बुधरवाली रात्रि चौपाल में सम्भागीय आयुक्त ने अधिकारियों को किया निर्देशित

0 minutes, 0 seconds Read

श्रीगंगानगर, 19 सितम्बर। सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बुधरवाली में गुरुवार को रात्रि चौपाल में बीकानेर सम्भागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने आमजन की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करें। इस दौरान 24 प्रकरण प्राप्त हुए।
 बुधरवाली में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा संभागीय आयुक्त को विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया गया। ग्रामीणों ने सिंचाई पानी उपलब्ध करवाने की मांग रखते कहा कि सिंचाई के लिए पूरा पानी दिया जाए। इसी तरह नशे पर प्रभावी रोक लगाने, शमशान की चारदीवारी बनवाने, गांव में सड़क निर्माण करवाने, बारिश के समय अंडरपास से पानी निकासी की व्यवस्था करने, गांव की गलियों में अतिक्रमण हटाने, इंतकाल दर्ज करने, रास्ता विवाद में रास्ता खुलवाने, पात्र परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने, घरेलू बिजली कनेक्शन का लाभ दिलवाने, नाकारा खालों को ध्वस्त कर दोबारा बनाने, उचित मूल्य की दुकान नियमित रूप से खुलवाने के साथ-साथ पालनहार योजना का लाभ दिलवाने के परिवाद रात्रि चौपाल में दिए गए।
 सम्भागीय आयुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर इन प्रकरणों की जांच कर ग्रामीणों की समस्याओं के जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें विभिन्न गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई और रात्रि चौपाल के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं को निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। अधिकारी और कर्मचारी सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें।
 रात्रि चौपाल में जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह, एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एसडीएम श्री रवि कुमार, श्री पन्नालाल कड़ेला, श्री मोहनलाल, डॉ. सतीश शर्मा, श्री संदीप कुमार, श्री धर्मपाल पूनिया, श्री पवन कुमार, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *