नई दिल्ली/श्रीगंगानगर, 6 सितंबर। रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का शनिवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रेल राज्यमंत्री श्री वी. सोमन्ना द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रेलवे स्टेशन (हाल्ट) से बेंगलुरु कैंटोनमेंट तक विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण किया और कई प्रमुख संचालन एवं सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा की। इस दौरान श्री वी. सोमन्ना उनके साथ रहे। इसके बाद श्री वैष्णव ने बेंगलुरु कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और रेलवे अधिकारियों के साथ स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर सांसद श्री पी.सी. मोहन भी उपस्थित रहे।
बैठक के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए श्री वैष्णव ने परिवहन प्रणाली में रेलवे के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि श्री एम. विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन पहला प्रमुख रेलवे स्टेशन था जिसे पुनर्विकसित किया गया। इसके बाद बेंगलुरु कैंटोनमेंट और यशवंतपुर स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे जल्द ही बीईएमएल बेंगलुरु में अमृत भारत ट्रेनों का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करेगा। बीईएमएल बेंगलुरु में निर्मित दो वंदे भारत स्लीपर ट्रेन वर्तमान में परीक्षण के दौर में हैं और जल्द ही तैनात की जाएंगी। इन ट्रेनों की तैनाती के बादए एक साल तक उनका संचालन किया जाएगा, जिसके बाद बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाएगा।
रेलमंत्री ने नमो भारत रैपिड रेल के बारे में भी बताया, जो बेंगलुरु-तुमकुरु और बेंगलुरु-मैसूर जैसे पास के शहरों को लाभान्वित करेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इन ट्रेनों को बेंगलुरु क्षेत्र में भी पेश किया जाएगा। इसके अलावाए उन्होंने बेंगलुरु शहर में यातायात क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि पर भी प्रकाश डालाए जो उपनगरीय रेलवे की दो चरणों के निर्माण और बेंगलुरु-केआर पुरम-व्हाइटफील्ड रेलवे लाइन के चौगुना विस्तार से संभव हो रही है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री अरविंद श्रीवास्तव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री अजय शर्मा, विभागाध्यक्ष, बेंगलुरु मण्डल रेल प्रबंधक श्री योगेश मोहन और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे। (फोटो सहित-1,2,3,4)
———
प्यार और विश्वासघात पर आधारित ‘‘थर्टी डेज इन सितंबर’’ का उदयपुर के शिल्पग्राम में हुआ मंचन
उत्तर पश्चिम रेलवे सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण सहित कलाकारों के उत्कृष्ट अभिनय ने समा बांधा
जयपुर/श्रीगंगानगर, 6 सितंबर। उदयपुर के शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में शनिवार को महेश दत्तानी द्वारा लिखित ‘‘थर्टी डेज इन सितंबर’’ नाटक का मंचन किया गया।
इस नाटक में एक परिवार के भीतर प्यार और विश्वासघात के विषयों को दर्शाया गया। इसमें बाल यौन शोषण के संवेदनशील मुद्दे और पीड़िता के जीवन और व्यक्तित्व पर होने वाले प्रभावों को प्रदर्शित किया गया।
नाटक में मुख्य किरदार में माला की दुर्दशा को विशिष्ट रूप से चित्रित किया गया, जो चुप्पी और सामाजिक उदासीनता के माहौल से घिरी हुई है और आधुनिकता के बाहरी दिखावे के बावजूद आन्तरिक संघर्षों से जूझती रहती है। उसकी माँ शांता अपने अंतर्दद्व से जूझती रहती है एवं बेटी की कुशल कामना के लिए प्रार्थना में लीन रहती है। कहानी में विनय और दीपक नाम के किरदार जिनका विरोधाभासी व्यक्तित्व हैए माला को सहारा देते है। कहानी में भावनात्मक जुड़ाव और स्वार्थी उद्देश्यों के साथ ‘‘थर्टी डेज इन सितंबर’’ की कहानी वास्तविकता की पहचान कराती है। कहानी के सुखद अंत में माला, दीपक के साथ जीवन में आगे बढ़ती है। नाटक में कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया। नाटक के प्रस्तुतीकरण, लाइटिंग व संगीत ने दर्शकों को पूरे समय बांधकर कर रखा।
‘‘थर्टी डेज इन सितंबर’’ नाटक का लेखन जाने माने नाटककार महेश दत्तानी ने किया है जो थियटर और फिल्म जगत में विशिष्ट योगदान के लिए जाने जाते है। दत्तानी ने ‘‘डांस लाइक ए मैन’’, ‘‘ब्रेवली फाइट द क्वीन’’, ‘‘फाइनल सॉल्यूशस’’, ‘‘तारा’’ और ‘‘ऑन ए मगी नाइट इन मुंबई’’ जैसे प्रसिद्व नाटको का निर्देशन किया है।
इस नाटक को रूचि भार्गव नरूला ने निर्देशित किया है। रूचि भार्गव राजस्थान में थिएटर के क्षेत्र में अहम स्थान रखती है। इन्होंने अभिनेत्री, प्रोडेक्शन, तकनीकी निर्देशक, कथक नर्तकी, कोरियोग्राफर, डिजाइनर और चित्रकार के रूप में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है। रूचि भार्गव की बहुमुखी प्रतिभा जयपुर में थिएटर को पहचान दिलाने में बहुमूल्य योगदान दे रही है।
नाटक में माला का किरदार चिरमी आचार्य ने निभाया, जो मणिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्य कर रही है। दीपक के किरदार में कैप्टन शशि किरण है जो उत्तर पश्चिम रेलवे, मुख्यालय, जयपुर में मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत है और इनकी अभिनय में विशेष अभिरूचि है। अंकल के किरदार में कार्तिकेय मिश्रा है जो सहकारिता विभाग में एडिशनल रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत है और नाटय कला में अपना योगदान देते रहते है। शांता का किरदार निकी चतुर्वेदी ने निभाया, जो राजस्थान विश्वविद्यालय में इतिहास व भारतीय संस्कृति विभाग की विभागाध्यक्ष है एवं काफी थिएटर में अभिनय कला का प्रदर्शन कर चुकी है। पेपर वाला की भूमिका मोहित कृष्णा तथा राधिका के किरदार में वैदेही सक्सेना और आदमी के रोल में आसिफ शेर अली थे।
उल्लेखनीय है कि ‘‘थर्टी डेज इन सितंबर’’ नाटक का मंचन इससे पूर्व जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भी किया गया था जहां पर दर्शकों द्वारा इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की गई थी।
