कार्याशाला में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. कीर्ति शेखावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा, आईएमए स्टेट प्रेजिडेंट एवं पूर्व पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा, आईएम प्रेजिडेंट हनुमानगढ़ डॉ. प्रतापसिंह शेखावत, एसीएमएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा एवं अन्य आईएमए सदस्य डॉ. प्रेरणा राठौड़, डॉ. रेणु सेतिया एवं डॉ. नम्रता बंसल उपस्थित रहें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि कार्यस्थल पर कार्य करते समय हर व्यक्ति को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन परेशानियों से परेशान ना होकर उनका हल निकालकर ही हम जिन्दगी में आगे बढ़ सकते हैं। इससे हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का विकास होता है। वरिष्ठ मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ. ओपी सोलंकी द्वारा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों व विद्यार्थियों को इस बार की मानसिक स्वास्थ्य थीम (It is time to prioritize mental health in the workplace) के प्रति जागरूक किया गया। मेडिकल विद्यार्थियों ने भी मानसिक स्वास्थ्य के प्रति अपने विचार रखें। डॉ. एमपी शर्मा ने विद्यार्थियों को अपने राह से ना भटकने की सलाह दी। डॉ. प्रतापसिंह शेखावत ने विद्यार्थियों को कर्तव्यनिष्ठा का पालन करने की सलाह दी। डॉ. ज्योति धींगड़ा ने व्यक्ति को खुद के साथ शांतिपूर्वक रहने का पाठ पढ़ाया।
इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु मेडिकल कॉलेज द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय पोस्टर व स्लोगन का चुनाव किया गया। अंत में कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. कीर्ति शेखावत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
