हनुमानगढ़। जिले में ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वारÓ अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने सोमवार को हनुमानगढ़ जंक्शन में मिठाई विक्रेताओं से खाद्य सामग्री के सात सैंपल संग्रहित किए। अभियान के तहत जिले में सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है ताकि मिलावट करने वालों पर नकेल कसी जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि राज्य स्तर से मिले निर्देशों एवं जिला कलक्टर श्री कानाराम के निर्देशन में ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वारÓ अभियान के तहत सोमवार को खाद्य सामग्री में होने वाली मिलावट की जांच के लिए हनुमानगढ़ जंक्शन में मिठाई विक्रेताओं से सात सैम्पल संग्रहित किए गए। उन्होंने बताया कि मै. पारीक स्वीट्स से बेसन चक्की व कलाकंद, मै. ओम स्वीट्स से मिल्क केक व बेसन चक्की, मै. श्याम मिष्ठान भण्डार से बर्फी (मावा मिठाई) व मै. बालकिशन हलवाई बर्फी हाउस से मीठा मावा व रसगुल्ला का सैम्पल संग्रहित किया गया। उन्होंने बताया कि आज निरीक्षण दल में शामिल एफएसओ सुदेश कुमार, सहायक कर्मचारी हीरावल्लभ एवं गार्ड योगेश शर्मा व रामेश्वरलाल उपस्थित रहे। सैम्पल की जांच के लिए नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला भिजवा दिया गया है।
यहां दें जानकारी
डॉ. नवनीत शर्मा ने आमजन से अपील की कि मिलावट करने वाले खाद्य विक्रेता एवं अवधिपार सामग्री बेचने वाले वाले लोगों की जानकारी चिकित्सा विभाग के नम्बर 01552-261190 अथवा राज्यस्तरीय व्हाट्स एप नंबर 9462819999 पर दें, ताकि जिले में ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वारÓ अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई हो सके। इस पर शिकायत मिलने पर विभागीय टीम खाद्य पदार्थ की जांच करेगी और सैंपल लेगी। इसके बाद रिपोर्ट आने पर न्यायालय की ओर से जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाद्य व्यापारी शुद्ध, बिना मिलावटी और एक्सपायरी डेट आदि देखकर ही खाद्य पदार्थों का बेचान करें।

