जयपुर/श्रीगंगानगर, 7 अक्टूबर। रेलवे द्वारा स्वच्छता के प्रति संकल्प की प्रतिबद्वता के लिए 1 से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाडे के दौरान आमजन और यात्रियों को जागरूक कर उनकी सहभागिता के साथ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है। भारतीय रेलवे पर स्वच्छता में अग्रणी जोन उत्तर पश्चिम रेलवे स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि श्री अमिताभ, महाप्रबधंक, उत्तर पश्चिम रेलवे ने 1 से 15 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सफाई व्यवस्था को सहयोग और सहभागिता के साथ बेहतर करने के दिशा-निर्देश प्रदान किए है। इसी क्रम में 01 अक्टूबर 2024 को प्रधान कार्यालय, सभी मण्डलों व यूनिटों में रेलकर्मियों ने स्वयं और दूसरो को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के हेतु स्वच्छता शपथ लेकर शुरूआत की।
स्वच्छता पखवाड़े में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयवस्तु (थीम) के आधार पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस के तहत श्रमदान कर सफाई व्यवस्था में सबकी भागीदारी सुनिश्चित की गई। 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छ स्टेशन तथा स्वच्छ रेलगाडी दिवस के अन्तर्गत स्टेशनों पर स्वच्छता के लिए अभियान चलाकर स्वच्छता के स्तर को परखा गया।
पखवाडे़ के दौरान सोमवार को स्वच्छ पटरी के तहत रेलवे ट्रैक के दोनों ओर सफाई की गई तथा शहर या कस्बों के निकटवर्ती क्षेत्र में आने वाली पटरियों के आस-पास से गंदगी हटाई गई। पखवाडे़ मे स्वच्छ परिसर के तहत रेल परिसर, कार्यस्थल व आवासीय क्षेत्रों में सफाई की जाएगी। स्वच्छ आहार व स्वच्छ नीर दिवस में सभी खान-पान इकाईयों में स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाएगा और सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्रियों को गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री और पेयजल उपलब्ध हो।
इसके साथ ही स्वच्छ प्रसाधन और स्वच्छ पर्यावरण के तहत टॉयलेट, लिकेज पाइप, पानी की निकासी इत्यादि पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्वच्छता जागरूकता रैली के साथ ही स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस भी इस दौरान किए जाएंगे।
रेल परिसर मे आने वाले और रेल सुविधाओं का लाभ लेने वाले सम्मानित यात्रीगणों का इस पखवाड़े के दौरान पूरा सहयोग मिलना अपेक्षित है और इस अभियान में सभी की सहभागिता सुनिष्चित कर स्वच्छता को उच्चतम स्तर पर ले जाने का प्रयास जारी रहेगा। (फोटो सहित-1,2)
——–
दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान चलाई जाएंगी 6556 स्पेशल ट्रेनें
नई दिल्ली/श्रीगंगानगर, 7 अक्टूबर। दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष 6556 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा। रेलवे अधिकारी के मुताबिक़ हर साल त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की गई है।
गौरतलब है कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्वों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम एवं आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की गई है। दो महीने की अवधि के दौरान ये स्पेशल ट्रेनें 6556 फेरे लगाएंगी और बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी।
पिछले वर्ष भी भारतीय रेल द्वारा बड़ी संख्या में त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था और इन ट्रेनों ने कुल 4,429 फेरे लगाए थे, जिनके माध्यम से लाखों की संख्या में यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा प्राप्त हुई थी।
हर साल दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होता हैं। हर साल त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो .तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं। इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी त्योहारों के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा वर्तमान में 66 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है जिनके 2210 ट्रिप विभिन्न स्थानों के लिए संचालित होंगे। यह रेल सेवाएं उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार से बान्द्रा टर्मिनस, वलसाड, रांची, आसनसोल, हावडा, टनकपुर, गोरखपुर, पटना, दानापुर, बढ़नी, महू, सोलापुर, हरिद्वार, दौंड, संतरागांछी, डिबू्रगढ, श्रीमातावैष्णों देवी कटरा, तिरूपति, काचीगुडा, हैदराबाद, गौहाटी, ओखा कोयम्बटूर इत्यादि शहरों के लिए संचालित हो रही है। आगामी त्यौहारी सीजन में यात्रियों की आरामदायक यात्रा के लिए रेल सेवाओं में अतिरिक्त डिब्बें लगाए जा रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अक्टूबर माह के लिए 56 जोडी रेल सेवाओं में 115 विभिन्न श्रेणियों के डिब्बें लगाए गए है। (फोटो सहित-3)
