जिले में चिकित्सकीय सुविधाएं होंगी और मजबूत
– लगभग 52 करोड़ रुपए में तैयार होगा ब्लाॅक
हनुमानगढ़, 29 अक्टूबर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार करते हुए हनुमानगढ़ जिले को बड़ी सौगात दी हैं। श्री मोदी ने महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय में लगभग 52 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले 100 बैड के क्रिटिकल केयर ब्लाॅक निर्माण का नई दिल्ली से मंगलवार को वर्चुअल शिलान्यास किया।
शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर से जुड़ते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय सुविधाओं के विस्तार से जिलेवासियों को राहत मिलेगी। पीएमओ डाॅ. शंकर लाल सोनी ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान भारत हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन अंतर्गत 100 बैड का क्रिटिकल केयर ब्लाॅक का निर्माण आरएसआरडीसी कराएगी। इस परियोजना के तहत स्वास्थ्य संसाधनों के ढांचे का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है।
— 52 करोड़ रुपए आएगी लागत
इस क्रिटिकल केयर ब्लाॅक के निर्माण पर कुल 44.5 करोड़ रुपए का बजट केन्द्र सरकार से प्रस्तावित है। इसमें सिविल निर्माण में 30.55 करोड़ रुपए, चिकित्सकीय उपकरणों के लिए 13.95 करोड़ रुपये एवं रिकरिंग के लिए 7.91 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं।
— क्रिटिकल केयर ब्लाॅक में होंगी सुविधाएं
क्रिटिकल केयर ब्लाॅक जी प्लस 3 भवन होगा। इसमें विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। ग्राउंड फ्लोर पर आपातकालीन सेवा, रेडियोलाॅजी विभाग, अल्ट्रासांउड, एलडीआर विभाग, आईसोलेशन कक्ष होंगे, जिसमें आपातकालीन 10 बैड, आइसोलेशन 10 बैड, आइसोलेशन 12 कक्ष होंगे। इंजेक्शन रूम, प्लास्टर रूम, एक्जामिनेशन रूम इत्यादि सुविधाएं भी उपलब्ध होगीं। प्रथम मंजिल पर भर्ती मरीजों के लिए वार्ड एवं अलग से रूम का निर्माण होगा। द्वितीय मंजिल पर आईसीयू, एचडीयू एवं डायलासिस होगें, जिसमें आईसीयू के 20 बैड, एचडीयू के 20 बैड होंगे। तृतीय मंजिल पर 2 आॅपरेशन थियेटर होंगे। इसके अतिरिक्त 2 लिफ्ट एवं रैम्प की सुविधा भी होगी।
— सहजता से मिलेंगी चिकित्सा सुविधाएं
हनुमानगढ़ विधायक श्री गणेश राज बंसल ने कहा कि क्रिटिकल केयर बनने से चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार होगा। मरीजों को रैफर नहीं करना पड़ेगा। जिले और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर बढ़ेगा। मरीजों को आपातकालीन और विशेष देखभाल सुविधाएं सहजता से उपलब्ध होंगी। जनप्रतिनिधि श्री देवेंद्र पारीक ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त कर कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के बेहतर स्वास्थ्य को प्राथमिकता रखते हुए कार्य कराए जा रहे हैं। इस ब्लाॅक निर्माण से पूरे जिले को राहत मिलेगी। जनप्रतिनिधि श्री अमित सहू ने कहा कि आज का शिलान्यास चिकित्सा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। राज्य सरकार उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
जिला कलेक्टर श्री काना राम ने कहा कि ब्लाॅक का निर्माण दिसम्बर 2025 से पूर्व ही पूर्ण कराने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इसमें जनप्रतिनिधियों और चिकित्सकों के सुझाव भी लेंगे, ताकि सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्री मांगीलाल, आईएमए प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. एमपी शर्मा, डाॅ. पारस जैन, डाॅ. जगतार सिंह खोसा, डाॅ. सुखवीर सिंह गेट, सीएमएचओ डाॅ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डाॅ. शंकर लाल सोनी, चिकित्सा महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ. कीर्ति शेखावत, डीओआईटी से संयुक्त निदेशक श्री योगेंद्र कुमार, चिकित्सालय व शहर के वरिष्ठ चिकित्सक, जनप्रतिनिधि श्री विकास गुप्ता, श्री विकास शर्मा श्री सुशील जैन, श्री भगवान सिंह कुडी, श्री बलकरण सिंह ढिल्लो भी उपस्थित थे।