जिला कलेक्टर ने किया मानस खेल अभियान का शुभारंभ, जिले की सभी ग्राम पंचायतों में हुई खेल गतिविधियां

0 minutes, 3 seconds Read

हनुमानगढ़, 11 नवम्बर। जिले में नशा मुक्ति की आवाज को बुलंद करने के लिए जिला प्रशासन प्रयत्नशील है। युवाओं, विद्यार्थियों सहित आमजन को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने, आमजन को व्यस्त और स्वस्थ रखने के लिए मानस खेल अभियान की रूपरेखा बनाई गई है। सोमवार को जिला कलेक्टर श्री काना राम और जनप्रतिनिधियों ने पीलीबंगा के दुलमाना ग्राम पंचायत से मानस खेल अभियान का विधिवत् शुभारंभ किया। जिले के सभी उपखंडों और ग्राम पंचायतों में भी शुभारंभ कार्यक्रमों के साथ ही खेलों का आगाज हुआ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम दुलमाना और हनुमानगढ़ की छात्रा टीम के मध्य हैंडबॉल मैच हुआ। मैच में दुलमाना ग्राम पंचायत की टीम ने कप्तान रोमिका की अगुवाई में हनुमानगढ़ की टीम को 12- 9 से धूल चटाई और 3 गोल से विजेता रहे। वहीं, पुरुष वर्ग में दुलमाना ए और दुलमाना बी टीम के मध्य मैच खेला गया। पुरुष वर्ग में दुलमाना ए की टीम 23- 21 से विजेता रही। विजेता और उपविजेता रही टीमों को ट्राफी और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

जिला कलेक्टर ने कहा कि खेलों को लेकर जिले में अच्छा रुझान है।हमें नशेड़ी नहीं बल्कि खिलाड़ी बनाने है। प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी निकायों में न्यूनतम दो खेलों का चयन किया गया है। मानस खेल अभियान की आज से शुरुआत हुई है, तथा प्रत्येक गांव में प्रतिदिन खेलों का आयोजन होगा। प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिमाह एक त्रिस्तरीय मानस खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि मानस खेल अभियान केवल कुछेक दिन की प्रतियोगिताए नहीं है बल्कि यह प्रतिदिन आयोजित होने वाली खेल गतिविधियों का अभियान है।

*खेलों से जुड़े युवा इतने तेज भागते हैं कि नशा उन्हें कभी नहीं पकड़ सकता*

 कलेक्टर ने ग्रामीणों से अपील की कि खेलों की तरफ रुझान का जो कदम बढ़ाया है, उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। नशे को लेकर व्यापक जागरूकता लाए। जो युवा खेलों से जुड़ गए वह इतना तेज भागते हैं कि नशा उन्हें कभी नहीं पकड़ सकता, इसलिए घरों से बाहर निकले तथा खेलों को अपनाए। कलेक्टर ने गांवों में खेलों के लिए बेहतरीन प्रयास के लिए खेल प्रशिक्षक श्री नत्थुराम गोदारा की प्रशंसा की।

*नशा कर मां की कोख को कलंकित ना करें*

पूर्व विधायक श्री धर्मेंद्र मोची ने कहा कि युवा अगर खेल के मैदान में आएगा तो गलत संगत से दूर रहेगा। नशा करके मां की कोख को कलंकित ना करें। आज संकल्प लेकर जाएं कि घर-घर जाकर नशा मुक्ति का प्रचार प्रसार करेंगे और उन्हें खेल मैदान तक लेकर आएंगे। जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई ने कहा कि किशोरों को मालूम नहीं रहता की वे क्या कर रहे है। इसलिए किशोर जल्दी गलत संगत में पड़ जाते है। नशे की वजह से तीन-चार साल में जिंदगियां खत्म हो रही है। पंचायत समिति प्रधान श्रीमती अमनदीप कौर ने कहा कि खेलों में हारना और जितना बड़ी बात नहीं है, खेल भावना से खेले। 

*जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में यह रहें मौजूद*

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर सहित पूर्व विधायक श्री धर्मेंद्र मोची, पीलीबंगा पंचायत समिति प्रधान श्रीमती अमनदीप कौर, एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना, जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, एसडीएम श्रीमती अमिता बिश्नोई, दुलमाना सरपंच श्रीमती रीटा कंवर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी और ग्रामीण मौजूद रहें। श्री विक्रम ज्यानी ने मंच संचालन किया।

*प्रतिमाह होगी त्रिस्तरीय मानस खेल प्रतियोगिताएं*

विदित रहे कि जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले में त्रिस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। प्रत्येक माह आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्तर पर ग्राम पंचायत और शहरी स्तर पर प्रतियोगिताएं होगी। प्रथम स्तर के विजेता खिलाड़ियों का चयन ब्लॉक स्तर पर और ब्लॉक स्तर के विजेता खिलाड़ी जिला स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। नवंबर माह में वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसके तहत 18-19 नवंबर को ग्राम पंचायत, 25- 26 नवंबर को ब्लॉक, 29- 30 नवंबर को जिला स्तर पर वालीबॉल खेल प्रस्तावित है। 

*जिले में 177 ग्राम पंचायतों की पहली पसन्द कबड्डी, 101 ने चुना वॉलीबॉल*

मानस खेल प्रतियोगिताओं में प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरी निकाय द्वारा स्थानीय रुचि अनुरूप दो खेलों का चिह्निकरण किया गया है। जिले की 269 ग्राम पंचायतों में दो-दो तथा 7 स्थानीय निकायों में कलस्टर बनाकर खेलों का चिह्निकरण किया गया है, जिसमें जिले की सर्वाधिक 177 ग्राम पंचायतों ने कबड्डी, 101 ग्राम पंचायतों ने वॉलीबॉल तथा 100 ग्राम पंचायतों ने खो- खो खेलों का चयन किया। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *