
हनुमानगढ़। जिला कलक्टर श्री कानाराम के निर्देशन में आयोजित मानस अभियान के तहत सोमवार 11 नवम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) धानसिया एवं पीएचसी भिरानी में नशामुक्ति चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। शिविर में मनोचिकित्सक डॉ. मनोज डूडी एवं डॉ. सुनील मूंड ने नशा छोडऩे के इच्छुक रोगियों की काउंसलिंग की एवं उनका उपचार शुरु किया। सभी मरीजों को नशा ना करने की शपथ भी दिलवाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री कानाराम के निर्देशन में सोमवार 11 नवम्बर को पीएचसी धानसिया एवं पीएचसी भिरानी में मानस अभियान के तहत नशामुक्ति चिकित्सा शिविर में आयोजन किया गया। डॉ. शर्मा ने बताया कि पीएचसी धानसिया में आयोजित कैम्प में 30 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें से नशा का सेवन करने वाले 20 मरीज थे। मनोचिकित्सक डॉ. मनोज डूडी ने नशा छोडऩे के इच्छुक 5 मरीजों की काउंसलिंग कर उनका उपचार शुरु किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि कैम्प में नशा छोड़ चुका एक मरीज भी उपस्थित रहा। डॉ. शर्मा ने बताया कि इसी तरह पीएचसी भिरानी में आयोजित कैम्प में 51 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें से नशा का सेवन करने वाले 38 मरीज थे। मनोचिकित्सक डॉ. सुनील मूंड ने नशा छोडऩे के इच्छुक 8 मरीजों की काउंसलिंग कर उनका उपचार शुरु किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि दोनों कैम्पों मेें नशा छोडऩे के इच्छुक 13 मरीजों की नियमित काउंसलिंग की जाएगी ताकि यह मरीज पुन: नशा करने की तरफ उन्मुख ना हों। डॉ. शर्मा ने बताया कि कैम्प में उपस्थित सभी मरीजों को नशों का सेवन ना करने की शपथ भी दिलवाई गई।