– मनोचिकित्सक डॉ. ओपी सोलंकी द्वारा काउंसलिंग एवं दवाओं से किया जाएगा उपचार

हनुमानगढ़। जिला कलक्टर श्री कानाराम के निर्देशन में हनुमानगढ़ जिले में आयोजित मानस अभियान के तहत शनिवार 16 नवम्बर को खण्ड टिब्बी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) टिब्बी में नशा मुक्ति चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में मनोचिकित्सक डॉ. ओपी सोलंकी द्वारा नशा छोडऩे के इच्छुक रोगियों की काउंसलिंग कर उनका उपचार शुरु किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने आमजन से अपील की कि 16 नवम्बर शनिवार को सीएचसी टिब्बी में आयोजित होने वाले नशा मुक्ति शिविर में नशों का सेवन करने वाले मरीजों की काउंसलिंग आवश्यक रूप से करवाएं ताकि जिला हनुमानगढ़ के युवाओं को नशे के चंगुल से मुक्त करवाने के प्रयास में सफल हो सकें।