
श्रीगंगानगर, 14 नवम्बर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मंजू ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपखण्ड श्रीगंगानगर एवं करणपुर से लगती हुई भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से दो किलोमीटर पट्टी में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं।
आदेशानुसार सायं 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक उक्त क्षेत्र में कोई व्यक्ति आवागमन नहीं कर सकेगा, किसी किसान को सिंचाई या कृषि कार्य के लिये जाना अनिवार्य हो तो सीमा पर सुरक्षा अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर आवागमन कर सकेगा। सायं 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक उक्त क्षेत्र में कोई व्यक्ति पटाखे, बैण्ड नहीं चलायेगा। यह प्रतिबंध राज्य एवं केन्द्र सरकार के कार्मिकों पर प्रभावी नहीं होगा। यह आदेश आगामी दो माह की अवधि के लिये प्रभावशील रहेगा।
——-
पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं कर सकेंगे
श्रीगंगानगर, 14 नवम्बर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मंजू ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्रीगंगानगर जिले से लगने वाले अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टॉवरों का नेटवर्क व उसके उपयोग के संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं।
आदेशानुसार पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टॉवरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 3-4 किलोमीटर तक आने की संभावना है, जिससे पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये संपर्क व उपयोग के संबंध में प्रतिबंध लगाया गया है। श्रीगंगानगर जिले के किसी भी क्षेत्र में जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा और न ही किसी व्यक्ति को उपयोग करने की अनुमति दी जायेगी। इन आदेशों का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध विधि प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश आगामी दो माह की अवधि के लिये प्रभावशील रहेगा।
———
जिले में 3 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलम्बित तथा दो निरस्त
श्रीगंगानगर, 14 नवम्बर। जिले में नशे की औषधियों की अवैध क्रय-विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला कलक्टर के आदेशों पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग की औषधि विंग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच व निरीक्षण किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार की कमियां व अनियमितता पाये जाने पर तीन मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित तथा दो निरस्त किये गये है।
सहायक औषधि नियंत्रक श्री अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि जगत डिस्ट्रब्यूटर्स श्रीगंगानगर का 25 से 29 नवम्बर 2024, मधुर मेडिकोज श्रीगंगानगर का 22 नवम्बर एक दिवस, यादव मेडिकोज 5 ई छोटी श्रीगंगानगर का 25 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2024 तक के लिये अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गये हैं। इसी प्रकार सूड़िया मेडिकल स्टोर श्रीविजयनगर तथा न्यू लाईफ मेडिकल स्टोर श्रीविजयनगर का अनुज्ञापत्र निरस्त किया गया है।
———-
किसान गोष्ठी में मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी दी
श्रीगंगानगर, 14 नवम्बर। आत्मा योजना के तहत गुरूवार को पशु विज्ञान केन्द्र सूरतगढ़ में एक दिवसीय किसान गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उप निदेशक कृषि एवं परियोजना निदेशक (आत्मा) डॉ. विनोद सिंह गौतम ने आत्मा योजना में दी जाने वाली सुविधाएं भ्रमण, प्रशिक्षण, कृषक पुरस्कार, किसान मेला इत्यादि पर विस्तार से जानकारी दी। गौष्ठी में उप परियोजना निदेशक आत्मा श्री सुदेश कुमार ने रबी फसलों की बुआई एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड से संबंधित जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी श्री महेन्द्र कुमार ने कृषि विभाग की विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में सेवानिवृत सहायक कृषि अधिकारी श्री सोहनलाल ने भूमि में कार्बनिक पदार्थ की वृद्धि और जैविक कृषि के लाभ के बारे में बताया। सेवानिवृत सहायक कृषि अधिकारी श्री बंसत सिंह ने वेस्ट डिकम्पोजर के बारे में बताया। सेवानिवृत सहायक कृषि अधिकारी श्री पृथ्वी सिंह सरसुआ ने डीएपी उर्वरक के विकल्प के रूप में अन्य उर्वरकों के उपयोग के बारे में जानकारी दी। कृषक प्रतिनिधि श्री रिड़माल सिंह ने भी जैविक खेती पर अपने विचार रखे। (फोटो सहित 1)
———-
जिला प्रशासन और पुलिस के संयुक्त प्रयास से ‘नशा मुक्त गंगानगर अभियान‘ के अंतर्गत ‘न नशा करूंगा, न करने दूंगा‘ नाटक का आयोजन
श्रीगंगानगर, 14 नवम्बर। जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन सीमा संकल्प‘ के तहत नशामुक्ति की दिशा में चलाए जा रहे ‘नशा मुक्त गंगानगर अभियान‘ के अंतर्गत गुरूवार को एसएस आदर्श विद्यालय में विशेष नाटक ‘न नशा करूंगा, न करने दूंगा‘ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाना और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर लाल ने नशे के सामाजिक, पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। एस. एस. आदर्श पब्लिक स्कूल डायरेक्टर ओम प्रकाश कलिया ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों से नशामुक्त समाज की दिशा में योगदान देने का आह्वान किया।
जिला प्रशासन ऑपरेशन सीमा संकल्प सहप्रभारी सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से श्री विक्रम ज्याणी ने व उनकी टीम रेड आर्ट्स थियेटर ग्रुप लक्ष्या ज्याणी, सहीराम, सौरभ सहारण, संदीप बुटर जयसिंह, मदन कुमार व नीलम सहारण ने नाटक ‘न नशा करूंगा, न करने दूंगा‘ का मंचन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने ‘न नशा करूंगा, न करने दूंगा‘ का संकल्प लिया और इस दिशा में जागरूकता फैलाने का वचन लिया। इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किए और इस अभियान की सराहना करते हुए इसे समर्थन देने का आश्वासन दिया।