पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति जताई संवेदना
श्रीगंगानगर, 14 नवम्बर। हरियाणा सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह रविवार को जिले के सादुलशहर उपखंड में स्वर्गीय श्री प्रद्युम्न कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे। यहां श्री श्यामकुमार शर्मा के निवास पर माननीय मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री प्रद्युम्न कुमार के शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए गहन संवेदना व्यक्त की। माननीय मुख्यमंत्री ने स्व. श्री प्रद्युम्न को नमन करते हुए उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड सहित अन्य मौजूद रहे।
