8 दिसम्बर को आयोजित पल्स पोलियो अभियान से पूर्व आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें चिकित्सक : जिला कलक्टर श्री कानाराम

0 minutes, 4 seconds Read

हनुमानगढ़। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंगलवार 26 नवम्बर को जिला कलक्टर श्री कानाराम महोदय की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी, एसीएमएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, जिला औषधि भण्डार के डीपीसी डॉ. प्रीतमोहिन्दर सिंह सहित समस्त एनएचएम कार्मिक सहित समस्त बीसीएमओ, बीपीएम एवं सीएचसी-पीएचसी मेडिकल ऑफिसर्स एवं अन्य विभागों के अधिकारी-प्रभारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर श्री कानाराम ने कहा कि 8 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान की तैयारियां शुरु करें। उन्होंने कहा कि भारत पोलियो मुक्त जरूर है, लेकिन पड़ोसी देशों में अभी भी इसके मामले देखने को मिल रहे हैं, इसलिये जिले के 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए आवश्यक तैयारियां कर लें। समस्त स्टाफ को पल्स पोलियो अभियान की ट्रेनिंग दें ताकि जिले में कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित ना रह पाए। अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सरपंचों, समाजसेवी नागरिकों से बूथ का उद्घाटन करवाएं। क्षेत्र के लोगों का सहयोग लें ताकि अधिक से अधिक बच्चे पोलियो बूथ पर आकर दवा पी सकें। अभियान के दौरान जिला एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करें। अभियान में अन्य विभागों का भी सहयोग  लें। जल्द से जल्द ब्लॉक टास्क फोर्स मीटिंग करें, माइक्रोप्लान बनाकर जिला स्तर पर भिजवाएं, आशा-एएनएम को दैनिक गतिविधियों एवं फार्मेट की जानकारी दें, कार्यक्रम से पूर्व प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित करें एवं स्कूल प्रशासन के साथ बैठक आयोजित करें।

जिला कलक्टर श्री कानाराम ने जिले में चिकित्सा संस्थानों के निर्माण संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा निर्माणाधीन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की सुपुर्दगी लेने से पूर्व एईएन, पीडब्ल्यू, एक्सईएन की संयुक्त कमेटी की निरीक्षण रिपोर्ट प्राप्त करें। निरीक्षण के समय चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं ठेकेदार को भी आवश्यक रूप से निर्माण स्थल पर बुलाएं। उन्होंने समस्त अधिकारियों के निर्माण संबंधी कार्यों में आ रही कमियों व समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा एईएन को निर्देशित किया कि समस्त कमियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आशान्वित ब्लॉक संगरिया से विभिन्न कार्यक्रमों एवं व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी ली।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि जिले में आयोजित मानस अभियान से पूर्व संबंधित क्षेत्र में प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित करवाएं ताकि अधिक से अधिक लोग नशा मुक्ति कैम्प में आकर उपचार ले सकें। इसके अलावा आशा-एएनएम द्वारा संबंधित क्षेत्र में नशा मुक्ति कैम्प की जानकारी आमजन को दें। उन्होंने कहा कि अगर आपके क्षेत्र में कोई भी नशे की दवाइयों का विक्रय करता है, तो उसकी जानकारी जिला प्रशासन, एडीसी विभाग अथवा चिकित्सा विभाग को दे सकता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थान में आने वाले प्रत्येक नागरिक की आभा आईडी बनाई जाएं एवं उन्हें नशा मुक्ति की ऑनलाइन शपथ दिलवाई जाए। आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत अधिक से अधिक पैकेज बुक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर आने वाले शिकायतों का जल्द से जल्द जवाब दें ताकि अनावश्यक पेंडेंसी ना रहे। शिकायत पर पूर्ण रूप से पढ़कर ही उसका रिप्लाई दें। उन्होंने कहा कि संस्थान में डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी डे्रस में रहे एवं आईडी कार्ड रखें। चिकित्सा संस्थान में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। चिकित्सा संस्थान में समस्त उपकरणों का ई-उपकरण पर पंजीकरण करवाएं एवं ध्यान रखें कि प्रत्येक उपकरण अपनी सुनिश्चित जगह पर मिले। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का भी उचित ध्यान रखा जाए। स्वास्थ्यकर्मियों एवं सुरक्षा गार्ड द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि अस्पताल परिसर में कोई भी व्यक्ति बिना कार्य के घूमता हुआ ना मिले। किसी भी मरीज को रैफर करते समय रैफर चिकित्सा संस्थान पर फोन करके सूचना भिजवाएं ताकि मरीज को बेहतर व्यवस्था मिल सके। चिकित्सकों का डयूटी चार्ज सार्वजनिक रूप से चिकित्सा संस्थान पर डिस्पलें करें। यह भी सुनिश्चित करें कि चिकित्सा संस्थान पर उपलब्ध उपकरण अधिक से अधिक कार्मिकों को उपयोग करना आए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थान में अनावश्यक भीड़ ना हो। मरीजों एवं उनके परिजनों के बैठने का उचित स्थान एवं पीने के पानी की उचित व्यवस्था हो।

बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, एमसीएचएन सैशन, आयुष्मान आरोग्य योजना, एनवीबीडीसीपी, पीएम-जेएवाई कार्ड, संस्थागत प्रसव, जेएसवाई भुगतान, टीकाकरण, लाडो योजना भुगतान, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम सहित परिवार कल्याण कार्यक्रमों के बारे में खण्डवार चर्चा की एवं टारगेट से कम रहने वाले संस्थानों को विशेष प्रयास कर टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए। जिला औषधि भण्डार के डीपीसी डॉ. प्रीतमोहिन्दर सिंह ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के बारे में जानकारी दी। जेएसए सुदेश जांगिड़ ने समस्त योजनाओं की प्रगतिवार रिपोर्ट प्रस्तुत की। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *