नोहर (हनुमानगढ़)। सोमवार 25 नवम्बर को खण्ड नोहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) बिरकाली में मानस अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। मनोचिकित्सक डॉ. मनोज डूडी, पीएचसी इंचार्ज डॉ. संतोष सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भी शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया। शिविर का उद्देश्य नशे का सेवन कर रहे लोगों को उपचार और काउंसलिंग की सहायता से नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि नशामुक्ति शिविर में मनोचिकित्सक डॉ. मनोज डूडी ने सेवाएं प्रदान कीं। उन्होंने उपस्थित लोगों को नशे के परिवार व समाज पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी। उनके साथ बिरकाली पीएचसी इंचार्ज डॉ. संतोष ने भी मरीजों की काउंसलिंग की। चिकित्सकीय स्टाफ ने भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए मरीजों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया और उन्हें इस बुरी लत को छोडऩे के लिए प्रेरित किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि आज के कैम्प में 21 नागरिकों ने चिकित्सा सुविधा लेने के लिए पंजीकरण करवाया। डॉ. शर्मा ने बताया कि कैम्प के दौरान सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 17 मरीजों ने नशा छोडऩे की इच्छा जताई। डॉ. मनोज डूडी ने समस्त मरीजों के साथ बातचीत की एवं बताया कि कैसे नशे का सेवन करने वाले का परिवार तबाह हो जाता है। डॉ. मनोज डूडी ने बताया कि नशा छोडऩे के लिए इच्छाशक्ति और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। अंत में सभी को नशा छोडऩे की शपथ भी दिलाई गई।