पेंशनर समाज उपशाखा कार्यकारिणी का किया विस्तार, उपशाखाअध्यक्ष जयदेव सिंह राठौड़ ने संगठन मजबूती पर बल देने और समाज हित में कार्य करने का आह्वान

0 minutes, 0 seconds Read

पीलीबंगा।पेंशनर समाज उपशाखा,पीलीबं‌गा की आम सभा की बैठक निवर्तमान अध्यक्ष जयदेव सिंह राठौड़ (से.नि. अधिशासी अधिकारी)की अध्यक्षता में विश्नोई धर्मशाला में हुई।बैठक में सर्वसम्मति से उपशाखा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।अध्यक्ष जयदेव सिंह राठौड़ ने उपशाखा का कार्यकारिणी का परिचय करवाते हुए कार्यकारणी के सहयोग से संगठन मजबूती पर बल देने और समाज हित में कार्य करने का भरोसा दिलाया।उपशाखा कार्यकारिणी में जयदेव सिंह राठौड़ अध्यक्ष, जसवंत राम जाखड़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष,जगदीश प्रसाद जाखड़ उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश सुथार मंत्री,साहबराम भादू संयुक्त मंत्री,मशहूर चंद कंबोज कोषाध्यक्ष,नरपत सिंह राठौड़ संगठन मंत्री,देवीलाल धारणिया प्रचार मंत्री,संरक्षक सदस्य लक्ष्मण सिंह,रामरख मीणा,कृष्ण कुमार कामरा, जगदीश राम,बलदेव सिंह, हंसराज भादू,नौरंग राम भारती,सिद्धार्थ सिहाग,गोपाल सिंह राठौड़ को बनाया गया।बैठक में पेंशनर समाज के लिए नगरपालिका में काफी समय से विचाराधीन भूखण्ड (भवन)आंवटन प्रार्थना पत्र के संबंध मे पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से मिलकर मांग पर आवश्यक कार्रवाई की मांग करने,पेंशनर समाज उपशाखा की प्रतिमाह 5 तारीख बैठक आयोजित करने, पेंशनर्स की कठिनाईयों को समाधान करने, समुचित रूप से संचालन के लिए वित्तीय व्यवस्था में एक मुश्त 200 रूपये जमा करवाने,सेवानिर्वत कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका पेंशन स्वीकृति उपरान्त पेंशन विभाग में ही पड़ी होने पर मूल बाद में भिजवाने के लिए पत्र व्यवहार करने,रोडवेज बस किराये में 30% छूट के लिए आई कार्ड आवेदन पत्र तैयार कर जमा करवाने,पेंशनर्स को 65, 70, 75 एवं 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर क्रमश: 5,10, 15 एवं 20 प्रतिशत पेंशन वृद्धि करवाने की मांग करने सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श कर प्रस्ताव पारित किया गये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *