पीलीबंगा:भारत विकास परिषद शाखा पीलीबंगा के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने रविवार को दायित्व ग्रहण अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया। कार्यक्रम की शुरुआत परिषद् के पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री संजय जिंदल,पारस गर्ग,रामोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप लीला, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लीला,गौशाला अध्यक्ष संजय मांझु सहित मौजूद अतिथियों ने मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को गायन कर की।बहिन पुर्विका एवं ईशा बंसल ने सभी का तिलक लगाकर और निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह अजाडीवाल ने अपने उद्बोधन द्वाराअतिथियों का स्वागत किया। संजय जिंदल ने अध्यक्ष नारायण दास बंसल,सचिव हेमंत मील और वित्त सचिव राकेश सिंगला को शपथ दिलाकर दायित्व ग्रहण करवाया। पूर्वीका बंसल ने कविता’ हे भारत के राम जगो’ का पाठ किया जिसकी पधारे हुए सभी अतिथियों ने सराहना की एवं पूर्विका को उपहार दिए।वही रक्तदान शिविर में भटनेर ब्लड बैंक हनुमानगढ की टीम ने 62 यूनिट रक्त संग्रह किया।कार्यक्रम में परिषद के संरक्षक डॉ. इंद्रजीत आहूजा,एड. कृष्ण लाल जिंदल, शाखा सदस्य सुशील गुप्ता,आत्मप्रकाश बालान,उग्रसेन जाखड़, पुरुषोत्तम सिंगला,बजरंग अग्रवाल,लालचंद बंसल, राजविद्र शर्मा,भैरु राजपुरोहित,दलीप धामू,मांगीलाल बिश्नोई,के सी अग्रवाल, सुरेश जिंदल, सुखदेव माली सहित संस्था सदस्य मौजूद रहे। अध्यक्ष नारायण दास बंसल एवं कार्यक्रम प्रभारी वेदप्रकाश पटीर और शिविर प्रेरितकर्ता गोपीराम चाहर ने सभी का आभार जताया।
