मरुभूमि में नौकरियों की भरमार
एक कमांडो की जिद,8 महिनों में 32 सरकारी
छतरगढ़ मरुभूमि में नौकरियों की भरमार, 32 बच्चों को मिली सरकारी नौकरी

छतरगढ़ भारतीय सेना से सेवानिवृत्त एक स्पेशल फोर्स के कमांडो ने अपनी जिद से जो बच्चे डिफेंस सेवा में जाना चाह रहे थें उनके सपनों को साकार करने के लिए से कोशिश की और आज परिणाम हम सबके सामने है।इस कंमाडो ने भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देने का संकल्प लेते हुए एक अकादमी का खोलने का निश्चय किया।इसका संचालक दो वर्ष पहले तहसील की आरडी 465 हेड पर किया गया।जिसका परिणाम आज छतरगढ़ तहसील क्षेत्र के होनहार छात्रों को मिल रहा है।इस कमांडो ने अपने बलबूते पर एक करीब डेढ़ साल कड़ी मेहनत एवं परिश्रम करने के बाद गत वर्ष सितंबर महिने से अब तक करीब मात्र 8 महिनों में ही 32 बच्चों का राजकीय सेवा एवं सेना में चयन करवा कर इस क्षेत्र के विभिन्न बच्चों का सरकारी नौकरी पाने के सपनों को साकार किया करने का काम किया है।जिसकी चर्चा आज हर किसी व्यक्ति के जुबान पर है।यह ही नहीं इस सेवानिवृत्त भारतीय सेना कमांडो जीवराज सिंह शेखावत की तारीफ क्षेत्र अलावा पूरे जिलेभर में हो रही है।कमांडो जीवराज सिंह शेखावत द्वारा संचालित आरडी 465 हेड कस्बे में गत दो वर्षो से एकांत शांत वातावरण में बच्चों के लिए निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो बच्चे दूर रहते हैं उनके रहने एवं खाने की व्यवस्था भी नाम मात्र के शुल्क पर उपलब्ध है।इसएकेडमी परिवार में बेहतरीन शिक्षकों सुरेश जाखड़ एवं इंद्रसिंह चौहान द्वारा विषय विशेष की तैयारी करवाई जाती है।सेवानिवृत्त कमांडो जीवराज स्पेशल फोर्स में रहते हुए सेना के काफी अभियानों में अहम भूमिका निभाई साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा अफ्रीकी महाद्वीप में शांति अभियान चलाए गया था।इस अभियान में भी उन्होंने भारतीय सेना की तरफ से सेवाएं दी।वर्तमान में वो अपने सेवाकाल के अनुभव को इस क्षेत्र के बच्चों में अनुशासन एवं कठिन मेहनत करवा कर उनके सपनों को साकार करने का काम कर रहे हैं।तथा बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डिफेंस एकेडमी समय-समय पर प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करते हुए उन्हें समाजसेवी व भामाशाहों की उपस्थिति में स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की जाती है।इसी कड़ी में सोमवार को एकाडमी से प्रशिक्षण पाकर सरकारी नौकरी हासिल करने वाले छात्र प्रभुसिंह राठौड़,कैलाश कुमावत व मुकेश कुमावत का रेलवे की नोकरी में चयन होने पर उनके सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही इसी एकाडमी के बजरंग लेगा का साइकिलिंग में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने उन्हें भी मुख्य अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह दौरान उरमूल डेयरी चैयरमेन नोपाराम जाखड़,भूदान ग्राम दान यज्ञ बोर्ड जयपुर सदस्य छगन मेघवाल,पंचायत समिति सदस्य सहीराम गोदारा,समाजसेवी कालूराम कुकणा,सूरजाराम कुम्हार,लिच्छीराम,सुरेंद्रसिंह राठौड़, प्रेम कुमार सिलू,मोहरसिंह शेखावत, किशोरसिंह शेखावत,श्रवणसिंह शेखावत,गोकुलसिंह, कृष्ण स्वामी, मुरारी मोटसरा, सुरेंद्रसिंह भाटी,बच्चन सिंह सिसोदिया,लिछु नाथ,बीरबल लेगा,डॉ.सुभाष निमीवाल,दिलीप स्वामी,वेद अली,भीमसिंह,बनवारी यादव,मनोज,सुशील आदि ने विभिन्न बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।