शहीद बगडिया की वीरांगना व परिवार को मिला संयुक्त राष्ट्र मेडल व ऑपरेशन कैज्युल्टी सर्टिफिकेट

0 minutes, 0 seconds Read

शहीद बगडिया की वीरांगना परिवार को मिला संयुक्त राष्ट्र मेडल ऑपरेशन कैज्युल्टी सर्टिफिकेट

पैतृक गांव बगडियों का बास गांव में आयोजित समारोह में बीएसएफ के डीआईजी ने सम्मान पूर्वक किया प्रदान

लक्ष्मणगढ़ 03 अप्रैल। बगडियों का बास गांव में आयोजित समारोह में बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने शहीद शिशुपाल सिंह बगडिया की वीरांगना व परिवार को संयुक्त राष्ट्र मेडल व ऑपरेशन कैज्युल्टी सर्टिफिकेट प्रदान किया।
आयोजित समारोह में पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा, लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे दिनेश जोशी, लक्षमनगढ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, लक्षमनगढ पंचायत समिति चुनाव में प्रधान प्रत्याशी भागीरथ गोदारा, सीकर जिला उप प्रमुख ताराचंद धायल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया,शहीद वीरांगना श्रीमती कमला देवी,माता पार्वती देवी, पिता झाबरमल,भाई मदन लाल, मूलसिंह,विधाधर, डीडवाना आरटईओ मखन जांगिड़ मंचस्थ अतिथि थे। वक्ताओं ने शहीद शिशुपाल सिंह बगडिया की शहादत को नमन किया तथा स्मारक बनाने में पूर्ण सहयोग का वादा किया।
इस अवसर पर गुमान सिंह धायल, महिपाल धायल, सुभाष डोरवाल, पूर्व सरपंच पूर्णमल शर्मा, शिशुपाल भूरिया,डूडवा सरपंच महेश, खींवसर सरपंच रामस्वरूप चलका, महेश पालड़ी, राजेन्द्र गढ़वाल यालसर, जिला परिषद सदस्य रामचन्द्र बगडिया, मनोज बाटड़, रतनलाल गोदारा,कानाराम जाट, पंचायत समिति सदस्य अमृत ख्यालिया, महेश खाखल,छोटू महाराज,मनोहर नैण, कुम्भाराम ढाका, बिजेंद्र मील, बालसिंह पालड़ी, अरूण चौधरी, प्रहलाद सिंह खूडी, नरेश मंडीवाल सहित ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे। समारोह में मदन सिंह बगडिया ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया जबकि शिवबक्स बगडिया ने आभार जताया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *