
सालासर पदयात्रियों की सेवार्थ सेवा शिविर का शुभारम्भ
लक्ष्मणगढ़ 03 अप्रैल। संयुक्त साथी सेवा मंडल के द्वारा तोदी कॉलेज रोड पर सुभाष सुरेका के आवास के पास सालासर जाने वाले पद यात्रियों की सेवार्थ सेवा शिविर का शुभारंभ हुआ ।
शिविर का उद्धघाटन पार्षद विष्णु शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक सांवरमल भूमा वाले, सुभाष सुरेका ने श्री सालासर बालाजी महाराज के सामने दीप प्रज्वलित करके एवं आरती करके किया। व्यवस्थापक पिंटू सुरेखा एवं अमित सोनी ने बताया कि शिविर में सालासर जाने वाले पद यात्रियों के लिए ठहरने की उत्तम व्यवस्था के साथ खाने पीने,दवा आदि की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी । साथ ही सेवा शिविर में यात्रियों को ठंडा पानी, ठंडी छाछ सहित शीतल पेय एवं चाय नाश्ते की उत्तम व्यवस्था 24 घंटे दिन रात रहेगी ।
इस अवसर पर लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, मनोज काछवाल, ताराचंद चेजारा, जोहड़े वाले बालाजी मंदिर के पुजारी गणेश जोशी, बाबूलाल शर्मा, अनमोल सुरेका, विकेश शर्मा, सुरेश सोनी, सुशील सोनी, अशोक सोनी, सचिन पुजारी, मोती लाल जोशी, सुरेंद्र गुर्जर, कमल कुमावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।