स्थानीय जिला नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र (स्वा. एवं प.क.), चूरू में मुख्य अतिथि अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एहसान गौरी के मुख्य आतिथ्य एवं संस्थान के प्रिंसिपल डॉ कुलदीप सिंह महरोक की अध्यक्षता में प्रथम वर्ष की प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तथा इसके साथही द्वितीय वर्ष की प्रशिक्षणार्थियों का विदाई समारोह कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास, सांस्कृतिक रूप एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डी.पी.एम. (शहरी) संग्राम सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि नर्सिंग अधिकारी श्रीमती शारदा पूनिया ने शिरकत की एवं इस कार्यक्रम में प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं सुपर सीनियर के समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे यह इस संस्थान का ऐतिहासिक रूप से पहला कार्यक्रम है जिसमें 3 बैचों की नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों ने इकट्ठे होकर एक साथ मिलकर यह समारोह मनाया है कार्यक्रम में संस्थान की प्रशिक्षणार्थी अनामिका, नीता शर्मा,स्नेहलता, सिमरन, लक्ष्मी राठौड़, डिंपल आसोपा, दीपिका, मोनिका कटारिया, सरिता कंवर आदि ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी इससे पूर्व छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया तत्पश्चात अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया प्रिंसिपल डॉ कुलदीप सिंह महरोक ने अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर आदर सत्कार किया। मुख्य अतिथि डॉ. एहसान गोरी ने अपने संबोधन में ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं द्वारा किए गए सहयोग एवं विभाग के समस्त कार्यक्रमों में जैसे मैराथन दौड़, राजस्थान दिवस के उपलक्ष पर आयोजित लाभार्थी उत्सव आदि कार्यक्रमों में स्लोगनों सहित रंगोली बनाने, मेहंदी लगाने, कार्यक्रम में व्यवस्था बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने पर छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा की भविष्य में भी इसी तरह सहयोग की अपेक्षा की और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ महरोक ने अपने संबोधन में कहा कि हमे मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए सभी से मिलजुल कर टीम भावना से कार्य करने कि आशा व्यक्त करते हुए अपेक्षा की। आईटी लेब प्रभारी महेंद्र गोपाल शर्मा ने छात्राओं के 2 वर्ष के कार्यकाल की रूपरेखा बताई एवं सीनियर प्रशिक्षणार्थियों के 2 वर्ष के कार्यकाल की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में स्किल लेब प्रभारी मोहम्मद शाहिद एवं विवेक थालौड़ व राजेंद्र परिहार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए एवं छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में संस्थान के नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने एवं संचालन में पलक अटवाल एवं महेंद्र गोपाल शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।

