
तरावीह मैं खत्म ए कुरान पर तकरीब का अहतमाम– देश में अमन और भाईचारा के लिए मांगी गई दुआ
अनूपगढ़ ज्योति न्यूज़ / बाबू अंसारी
जयपुर रमजान उल मुबारक का महीना चल रहा है जिसमें तमाम मुसलमान कसरत के साथ इबादत करते हैं, और रोजों के साथ तरावीह का भी अहतमाम किया जाता है,, वही तरावीह में क़ुरआने करीम भी मुकम्मल किया जाता है,
इसी कड़ी में शास्त्री नगर जयपुर शहजाद कुरैशी (डूटी) भाई के कॉन्प्लेक्स पर पहले अशरा की तरावीह का अहतमाम किया गया,, जिसमें मौलाना अबरार कासमी ने कुरान करीम सुनाया….
खत्मे कु़रान के मौके पर मुफ्ती मुमताज इमाम व खतीब मदीना मस्जिद जयपुर ने शिरकत फरमाई,और सामाइन को अपनी कीमती नसीहतों से नवाजा,
उन्होंने रमजान उल मुबारक की फजीलत और बरकत पर कीमती नसीहत की कहा कि यह बहुत बा_बरकत महीना है हमें इस महीने की कदर करनी चाहिए और अपने कीमती वक्त को ज्यादा से ज्यादा तिलावत और इबादत में गुजारना चाहिए …साथ ही गेर रमजान में भी इबादत पर जोर दिया,
मेहमानों की खुसूसी के तौर पर
मौलाना अब्दुल लतीफ साहब इमाम मस्जिद अबू बकर,हाफिज तहसीन साहब, पार्षद अफजल महबूब साहब, राशिद कुरैशी,शाहिद कुरेशी ,समीर कुरेशी, ओवैस कुरेशी, अली कुरेशी उनकी पूरी टीम और तमाम दोस्त अहबाब ने शिरकत फरमाई,
वही कॉन्प्लेक्स पर तरावीह में बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत फरमाई
और आखिर में मेजबान शहजाद कुरेशी उर्फ डूटी
ने तमाम मेहमानों का भी शुक्रिया अदा किया,,