
चोरों के हौंसले बुलंद,जाटोली में दो मोबाइल दुकानों के तोड़े शटर
पटौदी/सुरेश कोहली : विधानसभा के गाँव जाटोली में बीती रात दों मोबाइल की दुकानों में चोरों नें चोरी कर काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। बता दें कि जाटोली के शिवकुमार उर्फ शिब्बू क़ी खंडेवला मोड पर दक्ष कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल रिपेयर क़ी दुकान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः सुबह जब शिब्बू अपनी दुकान पर साफ सफाई करने आया तों उसने पाया कि उसकी दुकान क़ा शटर टूटा हुआ था और काफी मोबाइल चोरी हुए पाए। घटना क़ी सूचना उसने 112 नंबर पर दी पुलिस ने पीड़ित के ब्यान पर शिकायत लिख आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शिब्बू नें बताया कि वो इसी दुकान से अपनी आजीविका कमाता है और चोरों नें उसको बहुत ज्यादा नुकसान कर दिया। क्या कहते है स्थानीय निवासी : समाजसेवी मास्टर सुरेन्द्र चौहान नें बताया कि चोरी होना अपने आप में बहुत बड़ा सवाल पैदा करता है और चोरों के हौसले इतने बुलंद हों गए कि एक नहीं बल्कि दों दों दुकानों में उन्होंने हाथ साफ कर दिया। उन्होंने शासन प्रशासन से गुहार लगाई कि ये खंडेवला मोड काफी व्यस्त चौक है जहाँ काफी भीड़ भाड़ रहती है यहां पहले भी पुलिस क़ा नाका था जो पता नही किन कारणों से हटाया गया तों यहां पर पुलिस क़ा नाका हों तो इस प्रकार की चोरी की घटनाओं से निजात मिल सकती है।