कोथेरिया माताजी के दरबार उमड़ा आस्था का सैलाब

0 minutes, 0 seconds Read

रात भर कोथेरिया माताजी के दरबार में भक्ति की सरिता बही

भक्ति संध्या में माताजी के दरबार में झूमे भक्तगण

कोथेरिया माताजी के दरबार उमड़ा आस्था का सैलाब

अनुपगढ ज्योति हितेश सोनी

पाली । पादरली तुर्कान स्थित कोथेरिया माताजी का भव्य मेला धूमधाम से भरा गया| दोपहर में माताजी दरबार से गाजे बाजे के संघ विशाल वरघोडा मामाजी के जयकारों के साथ निकला। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण नाचते गाते दिखाई दिए।मेले में महाप्रसादी का आयोजन हुआ| जिसका श्रद्धालुओं ने लाभ लिया|

भजन संध्या में झूमे श्रोता

रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ| जिसमें भजन कलाकार अनिल सेन नागौर, भजन गायक महेंद्र शर्मा सांचौर, नृत्य कलाकार खुशबू बंजारा जोधपुर, स्वर कोकिला ईबा भाटी जोधपुर, झांकियां कलाकार भरत मारवाड़ी, मंच संचालक राजू पंडित एवं कई राजस्थानी कलाकारों ने कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम में अतिथियों का बहुमान किया गया |मेले मे माताजी के दरबार में दिनभर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही|

यह भी रहे मौजूद

भोपाजी भूराराम देवासी, अध्यक्ष छैलसिंह पादरली, हकीम खान पादरली, ठा.शाहिद खांन, समाजसेवी दोलाराम सीरवी चांगवा,
समाजसेवी नरेंद्र देवासी सिंदरू,
दानाराम टेवाली, हमीराराम रोणवा, हमीराराम आल, कोटवाल भीकाराम देवासी, कालूराम देवासी, सोनाराम, केसाराम, देवाराम, मंगलाराम, रुपाराम,केवाराम टेवाली,भोपाल खां पादरली, रूपेश देवासी, प्रकाश देवासी खोड ,समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे |

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *