श्रीगंगानगर, 3 अप्रैल 2023: संत शिरोमणि श्रीबालाजी लड्डूवाले गुरुकुल धाम श्रीमेहन्दीपुर वाले, नजदीक सदभावना नगर, श्रीगंगानगर में श्रीबालाजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। चार दिवसीय श्रीबालाजी महाराज जन्मोत्सव के तहत 3 अप्रैल, सोमवार को प्रथम दिवस प्रात:काल श्रीबालाजी महाराज का सोने का श्रृंगार किया गया। इसी कड़ी में 5 अप्रैल, बुधवार को प्रात: 8.15 बजे अखण्ड श्रीराम नाम जाप प्रारम्भ होगा। इसी श्रृंखला में 6 अप्रैल, गुरुवार को प्रात: 9 बजे पंचमेवा हवन होगा। तत्पश्चात् प्रात: 11.30 बजे बालाजी महाराज को पंचमेवा भोग, छप्पन भोग व मिल्क केक का भोग लगाया जाएगा तथा दोपहर 12 बजे अन्नपूर्णा भण्डारा भोग होगा श्री प्रेम सिंगल (भक्त जी) श्रीकेसरीसिंहपुरवाले, पूजारी शास्त्री ऋषिकुमार गौड़ एवं मनोहरलाल धींगड़ा सहित समस्त सेवादार सफल आयोजन के लिए व्यवस्थाओं में सहयोग कर रहे हैं। समस्त श्रद्धालु भक्तों एवं क्षेत्रवासियों से संत शिरोमणि श्रीबालाजी लड्डूवाले गुरुकुल धाम श्रीमेहन्दीपुर वाले, नजदीक सदभावना नगर, श्रीगंगानगर में आयोजित श्रीबालाजी महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर आध्यात्मिक आनन्द प्राप्त करने का आह्वान किया गया है।
