ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता में एस. एल.सी.सै. स्कूल  ने जीता अमर बलिदानी हेमू कालाणी कप

0 minutes, 1 second Read

पदमपुर शहीद हेमू कालाणी जन्मशताब्दी समापन पर शहीद कैप्टन नवपाल  सिंह सिद्धू स्टेडियम में  ओपन महिला हॉकी मुकाबले में एसएल सी० सै० स्कूल की  महिला खिलाड़ियों के अद्भुत खेल का प्रदर्शन कर विजेता का खिताब अपने नाम  करने पर मुख्य अतिथियों व सेकड़ो खेल प्रेमियों ने  खिलाड़ियों का  उत्साहवर्धन तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कर कोच बेगराज जाखड़ व छोटू शेखावत का किया  सम्मान दी शुभकामनाएं ।      अमर बलिदानी हेमू कालाणी कप का आयोजन पर  भारतीय सिंधु सभा ,सिंधी समाज समिति  कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड 27 बी बी के संयुक्त तत्वाधान में किया । हनुमानगढ़ व गंगानगर की टीमों ने भाग लेकर खेल मैदान पर अद्भुत खेल का प्रदर्शन विजेता बनने के लिया किया । सभी मुकाबला रोमांचक रहे I फाइनल मैच एस एल हनुमानगढ़ की टीम के बीच खेला गया अंतिम समय तक दोनों टीमों का सकोर बराबरी पर रहने  के बाद  प्लेंटी स्टॉक से एस एल की  टीम ने 3 -2 से  विजेता का खिताब अपने नाम किया I  मुख्य अतिथि कर्नल आज्ञापाल सिंह सिद्धू  ,अंतर्राष्ट्रीय कोच शेर सिंह ,अजय सिंह बुट्टर  करनपुर , एसएस आदर्श विद्यालय के संस्थापक ओमप्रकाश कलियां व अशोक कुमार कलिया , केपीटीएल प्रतिनिधि भारतीय सेना के सेवानिवृत्त विद्याधर ,  प्राचार्य नीलम त्रिपाठी , सिन्धी समाज के प्रमुख  लालचंद बादलानी , राजकुमार गजरा , भरत हंजवानी ,कोच गुरदयाल सिंह संधू  , गुरदीप सिंह लहर, अंग्रेज सिंह , त्रिलोक सिंह ,कमल दीप सहित बड़ी संख्या में खेल प्रशंसकों ने विजेता  टीम  एस एस व उप विजेता  हनुमानगढ़ को ट्रॉफी  देकर किया सम्मानित , भारतीय सिंधु सभा के संभाग प्रभारी  घनश्याम हरवानी ने विजेता व उपविजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए अतिथियों किया आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हेमू कालाणी का जन्म शताब्दी साल  देश व  विदेश में एक उत्सव के रूप में मनाकर नन्हे  क्रांतिकारी शहीद हेमू कालाणी के  सर्वोच्च बलिदान पर गर्व कर क किया गया याद । मंच का संचालन व्याख्याता परमवीर सिंह बराड़ ने किया ।  इस मौके पर नेशनल स्तर पर हॉकी में बेहतर प्रदर्शन करने वाली रजनी पुत्री विजय कुमार विश्नोई , नीतिका नीतिका ,कोमल ,कुलदीप कौर व भगवानदास  ,दुर्गेश शेखावत , छोटू शेखावत , बेगराज जाखड़ हैप्पी , ताराचंद कड़ेला एवं  विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों का कैपिटल व राजू जनरल स्टोर  की तरफ से इनका सम्मान किया गया  I

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *