चूरू। भाजपा द्वारा प्रदेश सरकार की नाकामियों को लेकर 11 अप्रैल को जिलास्तरीय जन आक्रोश रैली की तैयारी हेतु 4 अप्रैल को अलग अलग विधानसभा क्षेत्र में जिलाध्यक्ष धर्म वीर पुजारी, जिला संगठन प्रभारी रामगोपाल सुथार, पूर्व जिला प्रमुख हर लाल सहारण व जिला महामंत्री भास्कर शर्मा तैयारी बैठक लेंगे।
चूरू विधानसभा क्षेत्र की बैठक सुबह 11 बजे नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर, तारानगर विधानसभा क्षेत्र की बैठक दोपहर 1 बजे वर्षा गेस्ट हाऊस में व सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र की बैठक दोपहर 3 बजे भाजपा सांसद कार्यालय में आयोजित होगी।
जिला महामंत्री भास्कर शर्मा ने बताया कि इन तैयारी बैठकों में आगामी 11 अप्रैल को प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी के चूरू आगमन व संगठन के विषय मे चर्चा की जाएगी साथ ही नमो वॉलिंटियर्स व 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा होगी। बैठक में सभी जनप्रतिनिधी ,पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है।
गौरतलब है कि आगामी 11 अप्रैल को प्रदेश के निर्देशानुसार जिला स्तर पर विशाल जन आक्रोश रैली आयोजित की जाएगी जिसमें प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को लेकर भाजपा के हजारों कार्यकर्ता एकत्रित होंगे ।
इस जन आक्रोश रैली में प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी,नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद राहुल कस्वा,विधायक अभिनेष महर्षि सहित प्रदेश व जिले के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।